शेयर मार्केट में इन दिनों उतार-चढ़ाव हैं. Nifty 50 Index में लगातार प्रॉफिट बुकिंंग देखी जा रही है और वह 25100 के लेवल से अब 24700 के नीचे क्लोज़ कर चुका है. हालांकि मार्केट का ओवर ऑल ट्रेंड अब भी तेज़ी वाला ट्रेंड है.इस उतार चढ़ाव के बावजूद बाज़ार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. कंस्ट्रक्शन कंपनी Markolines Pavement Technologies Ltd के शेयर प्राइस में सोमवार को हलचल रही और और वह एक प्रतिशत बढ़कर 156 रुपए के लेवल पर बंद हुए.मार्कोलाइन्स पेवमेंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने वाराणसी औरंगाबाद एनएच-2 टोलवे प्राइवेट लिमिटेड से 24.74 करोड़ रुपये का एक वर्क ऑर्डर हासिल किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट में उत्तर प्रदेश में वाराणसी औरंगाबाद एनएच-2 टोलवे, विशेष रूप से किलोमीटर 825 से किलोमीटर 843 तक, पर मैन्टेनेंस कार्यों के लिए ओवरले (डीबीएम बीसी और एसएमए) का निष्पादन शामिल है. इस परियोजना को 30 जून, 2025 तक पूरा करने की योजना है.मार्कोलाइन्स पेवमेंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एमपीटीएल), 2002 में बनी एक कंपनी है, जो व्यापक राजमार्ग संचालन और मैन्टेनेंस सर्विस प्रदान करने में माहिर है. एमपीटीएल ने भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों के 20,000 से अधिक लेन किलोमीटर का सफलतापूर्वक प्रबंधन किया है. कंपनी हाई वे मैन्टेनेंस और मरम्मत, माइक्रो सरफेसिंग और कोल्ड इन-प्लेस रीसाइक्लिंग जैसी विशेष मैन्टेनेंस टेक्निकल और मिट्टी और सुरंग बनाने जैसी विशेष निर्माण परियोजनाओं जैसी सर्विस उपलब्ध करवाती है. एमपीटीएल का एक मजबूत क्लाइंट बेस है, जो क्यूब हाईवे, एमएमआरडीए, लार्सन एंड टूब्रो, सेफवे कंसेशन, अशोका, एक्टिस, हाईवे कंसेशन, टाटा रियल्टी, गैमन, ईआईएल और अन्य जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ सहयोग करता है.कंपनी ने पिछले दिनों अच्छी कमाई की है और इस पर मामूली कर्ज़ है.डेट टू इक्विटी रेशो 0.36 है, जो कि सामान्य है. कंपनी की बुक वैल्यू भी ठीक है और यह 80 रुपए है.कंपनी ने पिछले तीन सालों में 30% की अच्छी प्रॉफिटिबिलिटी दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप 340 करोड़ रुपये से ज़्यादा है और पिछले 5 सालों में इसने 46 प्रतिशत CAGR की अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी के शेयरों का ROE 21 प्रतिशत और ROCE 27 प्रतिशत है. यह स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 107 रुपये प्रति शेयर से 48 प्रतिशत ऊपर है.
You may also like
यूट्यूबर Jyoti Malhotra ने पाकिस्तान को लेकर स्वीकार कर ली है ये बात
Health Tips- अंजीर सेवन से पुरुषों को मिलते हैं ये फायदे, जान लिजिए इनके बारे में
Duplicate Marksheet- क्या 10वीं या 12वीं की मार्कशीट खो गई हैं, तो ऐसे पाएं डुप्लीकेट मार्कशीट
Education News- HBSE 10वीं-12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरा प्रोसेस
Sexual Health : पहली बार यौन संबंध बनाने की सही उम्र क्या है? जानिए विशेषज्ञों की राय