अपना खुद का घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन आजकल प्रॉपर्टी के रेट आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए खुद का घर खरीदना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कई लोग अब बैंक से होम लोन लेकर घर खरीद रहे हैं. अगर आप भी खुद का घर खरीदने के लिए बैंक से होम लोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. आज हम आपको होम लोन के प्रकार के बारे में बताने वाले हैं. बता दें कि बैंक केवल 1 तरह का होम लोन नहीं देते हैं. बैंकों द्वारा कई तरह के होम लोन ग्राहकों को दिए जाते हैं. आइए जानते हैं.
होम कंस्ट्रक्शन लोन
होम कंस्ट्रक्शन लोन में आप बैंक से लोन अपना घर बनवाने के लिए लेते हैं. इस लोन में प्लॉट खरीदने के पैसे और घर के निर्माण के लिए पैसे शामिल होते हैं यानी होम कंस्ट्रक्शन लोन में प्लॉट और कंस्ट्रक्शन दोनों की कॉस्ट कवर होती है.
होम परचेज लोन
होम परचेज लोन में आप बैंक से लोन केवल घर खरीदने के लिए लेते हैं यानी यहां आप एक तैयार हुआ घर खरीदते हैं जैसी की फ्लैट. इस लोन में प्रॉपर्टी की वैल्यू के 80 से 90 प्रतिशत तक का लोन मिल जाता है.
होम एक्सटेंशन लोन
होम एक्सटेंशन लोन के नाम से ही समझ आता है कि यह लोन आप तब लेते हैं जब आपको अपने मौजूदा घर को ही बड़ा कराना हो.
होम इम्प्रूवमेंट लोन
होम इम्प्रूवमेंट लोन आप अपने मौजूदा घर के रिनोवेशन के लिए लेते हैं. बैंकों द्वारा यह लोन काफी आसानी से दे दिया जाता है.
ब्रिज लोन
ब्रिज लोन बैंकों द्वारा तब दिया जाता है, जब ग्राहक अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी या घर बेचकर दूसरी प्रॉपर्टी खरीदना चाहता हो. इस लोन को लेकर लोग अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी को बेचने में लगने वाले समय के कारण होने वाले फंडिंग गैप को भरने में मदद ले सकते हैं.
होम कंस्ट्रक्शन लोन
होम कंस्ट्रक्शन लोन में आप बैंक से लोन अपना घर बनवाने के लिए लेते हैं. इस लोन में प्लॉट खरीदने के पैसे और घर के निर्माण के लिए पैसे शामिल होते हैं यानी होम कंस्ट्रक्शन लोन में प्लॉट और कंस्ट्रक्शन दोनों की कॉस्ट कवर होती है.
होम परचेज लोन
होम परचेज लोन में आप बैंक से लोन केवल घर खरीदने के लिए लेते हैं यानी यहां आप एक तैयार हुआ घर खरीदते हैं जैसी की फ्लैट. इस लोन में प्रॉपर्टी की वैल्यू के 80 से 90 प्रतिशत तक का लोन मिल जाता है.
होम एक्सटेंशन लोन
होम एक्सटेंशन लोन के नाम से ही समझ आता है कि यह लोन आप तब लेते हैं जब आपको अपने मौजूदा घर को ही बड़ा कराना हो.
होम इम्प्रूवमेंट लोन
होम इम्प्रूवमेंट लोन आप अपने मौजूदा घर के रिनोवेशन के लिए लेते हैं. बैंकों द्वारा यह लोन काफी आसानी से दे दिया जाता है.
ब्रिज लोन
ब्रिज लोन बैंकों द्वारा तब दिया जाता है, जब ग्राहक अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी या घर बेचकर दूसरी प्रॉपर्टी खरीदना चाहता हो. इस लोन को लेकर लोग अपनी मौजूदा प्रॉपर्टी को बेचने में लगने वाले समय के कारण होने वाले फंडिंग गैप को भरने में मदद ले सकते हैं.
You may also like

Gold Price Today: बिहार एग्जिट पोल से पहले सोना चमका, चांदी ने भी लगाई छलांग, अब कितने हो गए दाम?

IND vs SA: लाल गेंद और रिवर्स स्विंग के साथ जसप्रीत बुमराह, कोलकाता की पिच ने बजाई साउथ अफ्रीका के लिए खतरे की घंटी

Matrize IANS Bihar Exit Poll Result 2025: एनडीए को दो-तिहाई बहुमत का अनुमान, फिर टूटी महागठबंधन की उम्मीद

सुसाइड या साजिश? भोपाल की मशहूर मॉडल खुशबू की रहस्यमय मौत, अब 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट' खोलेगी रात के गहरे राज़!

सांईथिया में अनोखी मिसाल, पति ने पत्नी की शादी कराई अपने ही मित्र से




