नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का सितंबर तिमाही रिजल्ट आ चुका है। चार अक्टूबर मंगलवार की दोपहर के सत्र में एसबीआई ने अपना क्वार्टर रिजल्ट पेश किया है जिसमें बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 10% की ग्रोथ के साथ 20160 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है। 1 साल पहले के दूसरे क्वार्टर में नेट प्रॉफिट 18331 करोड़ रुपए के लेवल पर था। इस बार का मुनाफा अनुमान से अधिक है।
रिजल्ट आने के बाद तेजीक्वार्टर रिजल्ट आने के बाद इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी एसबीआई शेयर में तेजी से बढ़ी है। जिस वजह से जो शेयर सुबह गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था वह दोपहर को 2:00 बजे 1% की तेजी के साथ 958 रुपए के भाव पर पहुंच गया है। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 2% रिटर्न, पिछले 1 महीने में 10% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 18% रिटर्न और पिछले 6 महीने में 24% का रिटर्न दिया है।
दूसरी तिमाही के अन्य आंकड़ों पर नजर डाले तो एसबीआई का नेट इंटरेस्ट इनकम 3.3% की सालाना ग्रोथ के साथ 42984 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है, जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 41620 करोड़ रुपए के लेवल पर था। एसबीआई का इंटरेस्ट इनकम 119654 करोड़ रुपए पर है यह सालाना आधार पर 5% की तेजी की ओर संकेत कर रहा है।
एसबीआई ने जानकारी दी कि दूसरी तिमाही में उनका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.97% पर है घरेलू बाजार का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.09% पर है। एसबीआई ने बताया कि सितंबर तिमाही में उनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.9% की सालाना ग्रोथ के साथ 31904 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
लगभग 881431 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ एसबीआई अपने सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी बैंक है। एसबीआई शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 958 रुपए है। वहीं 52 वीक का लो लेवल 680 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
रिजल्ट आने के बाद तेजीक्वार्टर रिजल्ट आने के बाद इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी एसबीआई शेयर में तेजी से बढ़ी है। जिस वजह से जो शेयर सुबह गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था वह दोपहर को 2:00 बजे 1% की तेजी के साथ 958 रुपए के भाव पर पहुंच गया है। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 2% रिटर्न, पिछले 1 महीने में 10% रिटर्न, पिछले 3 महीने में 18% रिटर्न और पिछले 6 महीने में 24% का रिटर्न दिया है।
दूसरी तिमाही के अन्य आंकड़ों पर नजर डाले तो एसबीआई का नेट इंटरेस्ट इनकम 3.3% की सालाना ग्रोथ के साथ 42984 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है, जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 41620 करोड़ रुपए के लेवल पर था। एसबीआई का इंटरेस्ट इनकम 119654 करोड़ रुपए पर है यह सालाना आधार पर 5% की तेजी की ओर संकेत कर रहा है।
एसबीआई ने जानकारी दी कि दूसरी तिमाही में उनका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.97% पर है घरेलू बाजार का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.09% पर है। एसबीआई ने बताया कि सितंबर तिमाही में उनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.9% की सालाना ग्रोथ के साथ 31904 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
लगभग 881431 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ एसबीआई अपने सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी बैंक है। एसबीआई शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 958 रुपए है। वहीं 52 वीक का लो लेवल 680 रुपए है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like

'नाम बड़े, दर्शन छोटे': राष्ट्रीय दल के मानदंडों से दूर, बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्षों पर टिकी सियासी पहचान

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

Bihar Assembly Elections: पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रियंका गांधी ने कर दिया है ये बड़ा वादा

राहुल गांधी के आरोपों के बीच हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साझा किए महत्वपूर्ण तथ्य

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम




