अगर आप भी कैश निकालने या बैलेंस चेक करने के लिए अक्सर एटीएम जाते हैं तो यह खबर आपके लिए है. 1 मई 2025 से एटीएम के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. आने वाले महीने से आपको कैश निकालने और बैलेंस चेक करने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद अब दूसरे बैंक के ATM से ट्रांजैक्शन करना और भी महंगा हो जाएगा. कितने बढ़ जाएंगे शुल्क आरबीआई द्वारा एटीएम से कैश निकासी और बैलेंस चेक जैसे लेनदेन के लिए इंटरचेंज फीस में वृद्धि की है, जो एक मई 2025 से लागू हो जाएगी. 1. एटीएम से कैश निकालने पर शुल्क में वृद्धिअभी फ्री लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम से कैश निकालने पर 17 रुपये प्रति निकासी शुल्क लगता था. 1 मई से यह शुल्क 19 रुपये प्रति निकासी कर दिया जाएगा. आरबीआई के द्वारा बैंकों को फ्री लिमिट के बाद अधिकतम 23 रुपये प्रति लेनदेन चार्ज वसूलने की अनुमति दी है. 2. बैलेंस चेक करने पर कितना लगेगा शुल्क 1 मई 2025 से एटीएम जाकर बैलेंस चेक करने पर 7 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन शुल्क लगेगा अभी 6 रुपये प्रति बैलेंस पूछताछ लगता था. 3. एटीएम से मुफ्त लेनदेन की सीमाअपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त लेनदेन जिसमें कैश निकासी और गैर निकासी (जैसे बैंक बैंक बैलेंस चेक करना मिनी स्टेटमेंट निकालना आदि शामिल है) किए जा सकते हैं. इसके अलावा दूसरे बैंकों के एटीएम से मेट्रो शहर में पांच मुफ्त लेन देन और गैर मेट्रो शहरों में 6 मुफ्त लेनदेन किया जा सकते हैं. फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर लेनदेन पर 19 रुपये कैश निकासी के लिए और 7 रुपये बैलेंस चेक करने के लिए देने होंगे. क्या होती है इंटरचेंज फीसएक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम सेवा देते हैं इसके बदले इंटरचेंज फीस वसूली जाती. अब इंटरचेंज पीस को बढ़ाकर विधि लेने के लिए 19 रुपये और गैर व्यक्ति लेने के लिए 7 रुपये कर दिया है. जो 1 मई 2025 से लागू होंगे. एसबीआई में क्या है नियमभारतीय स्टेट बैंक द्वारा 1 फरवरी 2025 से सभी ग्राहकों के लिए एटीएम में पांच मुफ्त लेनदेन और अन्य बैंकों के एटीएम से 10 मुफ्त लेन-देन की सुविधा दी गई है. 1 में से फ्री लिमिट खत्म होने के बाद 23 रुपये प्रति निकासी शुल्क लिया जाएगा. क्यों की जा रही है एटीएम शुल्क में वृद्धिएटीएम के रख-रखाव, नकदी प्रबंधन, सुरक्षा की लागत जैसी बढ़ती परिचालन लागत के कारण एटीएम से होने वाले लेनदेन के शुल्क में वृद्धि की जा रही है. इसके अलावा ग्राहकों को यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसे डिजिटल विकल्पों की ओर प्रोत्साहित करने के लिए भी आरबीआई और बैंकों के द्वारा यह कदम उठाए जा रहा है. डिजिटल भुगतान ज्यादा सस्ते और ज्यादा सुविधाजनक होते हैं. क्या करें ग्राहक? 1. अपने बैंक के एटीएम के इस्तेमाल से 5 मुफ्त लेनदेन किया जा सकते हैं इसलिए अपने ही बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करके यह शुल्क बचाए जा सकते हैं. 2. मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई या कार्ड के माध्यम से डिजिटल भुगतान करें. 3. छोटी-छोटी कैश निकासी इससे बेहतर है कि एक बार में अधिक निकासी कर लें. ताकि बार-बार ट्रांजैक्शन करने से आपको चार्ज का भुगतान न करना पड़े.
You may also like
पटना में पहली बार एयर शो, स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह को सलामी
VIDEO: हेयर ड्रायर और ट्रिमर छोड़ो, शाहीन अफरीदी को मिला 24K गोल्ड प्लेटेड iPhone-16 Pro
पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन, ये है सबसे आसान तरीका
बैंकिंग स्टॉक में तूफान, लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, जानिए बाज़ार में तेज़ी के कारण
परिवार के साथ भारत पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance, आज रात आएंगे जयपुर