भारत बनाम वेस्टइंडीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेजबान भारत ने शुरुआती दौर से ही किसी भी बल्लेबाज को बीच मैदान में ज़्यादा देर टिकने नहीं दिया। पहले दिन के लंच तक वेस्टइंडीज 90 रनों पर अपनी आधी टीम गंवा चुकी है।
इन पांच विकेटों में से चार तेज गेंदबाजों ने लीं और एक विकेट फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम रही। लगातार सटीक जगह पर नियंत्रण भरी गेंदबाजी कर रहे थे कुलदीप, जिसका फल उन्हें शाई होप के विकेट के रूप में मिला। कवर्स की दिशा में ड्राइव मारने की कोशिश करते हुए होप पूरी तरह से कुलदीप की फिरकी को पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए।
मैच की शुरुआत जसप्रीत बुमराह के अनुशासित स्पेल से हुई, जहां उन्होंने जॉन कैंपबेल को एक अच्छे रिव्यू के चलते आउट किया। इसके उपरांत सिराज ने अपना इंग्लैंड वाला फॉर्म जारी रखते हुए तीन बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। चार विकेट जल्दी खोने के बाद दोनों बल्लेबाज पारी को संभाल ही रहे थे कि कुलदीप यादव ने शाई होप को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर चलता किया।
आइए देखते हैं कुलदीप की गेंदबाजी का जादूमैच का हालBig wicket!!!
— Robiee (@Robinroji1) October 2, 2025
Kuldeep Yadav in action 😯🔥#INDvWI pic.twitter.com/Y689blDMSl
भारत फिलहाल वेस्टइंडीज को ऑल आउट करने की फिराक में है। लंच के बाद उन्होंने चार और बल्लेबाजों को अपने खेमे का रास्ता दिखाया और किसी भी बल्लेबाज को ज़्यादा देर बीच मैदान में संभालने का मौका नहीं दिया।
वेस्टइंडीज 160 रनों पर अपनी 9 विकेटें गंवा चुकी है और जल्द ही गेंद के साथ भी नजर आएगी। भारत वहीं दूसरी ओर आशा करेगा कि वे पहली पारी में बढ़त हासिल कर वेस्टइंडीज के ऊपर और दबाव बनाएँ और कल पूरा दिन बल्लेबाजी करें।
You may also like
'मैंने नरक देखा है' 100 लाशें दफनाईं` अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
SAHARA REFUND को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कैसे मिलेगा आपका पैसा?
संघ के शताब्दी वर्ष का प्रारम्भ विजय दशमी उत्सव एवं पथ संचलन के साथ
धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला, मुख्यमंत्री बोले-धर्म और मानवता की राह पर चलने का लें संकल्प
ख़ुद को युवक बताता है इच्छाधारी नाग` और करना चाहता है नागिन से विवाह