राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की दूसरी दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने, हाल में ही क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट को अलविदा कह दिया है। 24 अगस्त को पुजारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके पुजारा ने वैसे तो हर गेंदबाज व हर जगह रन बनाए। लेकिन अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्हें भी बाकी क्रिकेटरों की तरह कुछ गेंदबाजों का सामना करने में परेशानी होती थी। तो वहीं, हाल में ही एक मीडिया इंटरव्यू में पुजारा ने उन चार गेंदबाजों के बारे में बताया है, जिनका सामना करने में उन्हें परेशानी होती थी।
पुजारा को इन गेंदबाजों से लगता था डरबता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट को हाल में ही अलविदा कहने वाले चेतेश्वर पुजारा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मेरे टेस्ट करियर के दौरान डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, जेम्स एंडरसन और पैट कमिंस सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण गेंदबाज रहे हैं।
गौरतलब है कि पुजारा ने डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल के खिलाफ ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने जेम्स एंडरसन व पैट कमिंस का डटकर सामना किया। कमिंस ने पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में कुल 8 बार आउट किया है।
पुजारा के क्रिकेट करियर पर एक नजरघरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले चेतेश्वर पुजारा के क्रिकेट करियर के बारे में आपको बताएं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 8वें नंबर पर हैं।
भारत के लिए साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम पर डेब्यू करने वाले पुजारा ने खेले गए 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने 43.61 की औसत से कुल 7195 रन बनाए। इस दौरान पुजारा के बल्ले से 35 अर्धशतक, 19 शतक और 3 दोहरे शतक निकले। साथ ही पुजारा ने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले, जिसमें वे सिर्फ 51 रन ही बना पाए।
You may also like
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब
भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बोले अमेरिकी वित्त मंत्री, 'हम साथ आएंगे'