IPL 2025 का 54वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौंवें पायदान पर हैं। वहीं दिल्ली की बात करें तो उनकी टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि SRH vs DC मैच के दौरान राजीव गांधी स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
SRH vs DC: हैदराबाद की पिच रिपोर्टपिच रिपोर्ट राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम पर स्कोरबोर्ड का दबाव बना सके। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। टॉस जीतकर कप्तान यहां पर क्या फैसले लेंगे यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है।
इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 82 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 35 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं 47 बार चेज करने वाली टीम जीती है। वहीं इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रनों के करीब का देखने को मिला है। इस दौरान 21 बार टीमों ने 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीजन यहां हुए पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन ठोक दिए थे। जवाब में राजस्थान ने भी 242 रन बना दिए।
SRH vs DC: हैदराबाद का वेदर रिपोर्टहैदराबाद में फैंस को पूरे मैच का एक्शन देखने को मिलेगा। आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। रात में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है।
You may also like
IPL 2025: आंद्रे रसेल ने खेली RR के खिलाफ तूफानी पारी, केकेआर ने पार किया 200 रन का आंकड़ा
चेहरे को कभी बूढानही होने देगी अमरूद की पत्तियां,इन 0 रोगों का करती है खात्मा 〥
पहलगाम हमले पर पूर्व गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर का कड़ा संदेश, 'ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं, वक्त आने पर मिलेगा जवाब'
भारत ने सिंधु जल समझौता रद कर दिया, पाकिस्तान के लिए पानी का संकट
भागलपुर विधानसभा जदयू की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा हुए शामिल