IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। टीम ने 4 गेंदें शेष रहते हुए ही 204 रन के लक्ष्य का पीछा किया। बता दें, GT ने लीग में पहली बार 200 प्लस का टोटल चेज किया है। दिल्ली के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उनकी कप्तानी की जमकर प्रशंसा हो रही है। इस बीच, शुभमन को बीसीसीआई ने एक बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है।
आईपीएल ने जारी किया आधिकारिक स्टेटमेंटIPL ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया,
मैच के दौरान अंपायर से भिड़ गए थे शुभमन“गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर उनकी टीम द्वारा अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच-35 के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के ऑर्टिकल 2.22 के तहत सीजन में उनकी टीम का पहला अपराध था, जो मिनिमम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान गुजरात के कप्तान शुभमन गिल अंपायर से भिड़ गए थे, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल दिल्ली की पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के बाद ईशांत शर्मा गर्मी के कारण मैदान से बाहर जाने लगे, तब अंपायर और गिल के बीच बहस हुई। अंपायर ने शुभमन से स्लो ओवर रेट के लिए एक अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 गज के घेरे में लाने को कह दिया। लेकिन ये सुनते ही गुजरात के कप्तान शुभमन गिल गुस्से में आ गए।
शुभमन का कहना था कि ईशांत अपना ओवर पूरा करके मैदान से बाहर गए और इम्पैक्ट प्लेयर को आने में समय लगेगा। इसीलिए, पेनाल्टी ना लाई जाए लेकिन अंपायर का मानना था कि ईशांत जानबूझकर मैदान से बाहर गए जिसके कारण खेल में देरी हुई।
You may also like
बलरामपुर जिले में रात को हुई रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
बलरामपुर : जीवनदायिनी कन्हर का जलस्तर कम होते ही जहरीला रासायनिक पदार्थ डाल मछलियां मार रहे लोग
बीमा संशोधन विधेयक मानसून सत्र में पेश होने की संभावना
Yellow Alert Issued in Six Districts of Chhattisgarh Amid Rain and Storm Forecast
SCSS: How Senior Citizens Can Withdraw Money Before Maturity — All You Need to Know