Next Story
Newszop

3 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड दौरे की भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था

Send Push
Sarfaraz Khan (Photo Source: Getty Images)

आज यानी 24 मई को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए की घोषणा कर दी है। इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे।

यही नहीं ऋषभ पंत को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है, जबकि कई नए चेहरे भी टीम में देखने को मिलेंगे। हालांकि, आज हम आपको बताते हैं ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आगामी टेस्ट सीरीज की टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए था। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

1- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और उन्होंने आईपीएल 2025 में भी अपनी छाप छोड़ी है। इंग्लैंड में भी वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते थे। हालांकि, टीम इंडिया में उन्हें जगह नहीं मिली है। बता दें कि, घरेलू क्रिकेट में इस दमदार बल्लेबाज ने जबरदस्त बल्लेबाजी की है और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया है। चैंपियंस ट्राॅफी 2025 विजेता भारतीय टीम के वह अहम सदस्य थे।

2- सरफराज खान

सरफराज खान का अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू बेहतरीन तरीके से हुआ था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। हालांकि, आगामी टेस्ट सीरीज में उनकी जगह करुण नायर को शामिल किया गया है।

करुण नायर भारतीय घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बल्लेबाजी कर चुके हैं और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। तमाम फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी। वैसे सरफराज को भी इस दौरे पर जगह मिलनी चाहिए थी।

3- हर्षित राणा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की टीम इंडिया में हर्षित राणा भी शामिल थे। हालांकि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया है।

तेज गेंदबाज के रूप में टीम में अर्शदीप सिंह, आकाशदीप और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है। हर्षित राणा को भारतीय घरेलू क्रिकेट में और भी दमदार गेंदबाजी करने की बेहद जरूरत है। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है, लेकिन बीजीटी सीरीज में खेलने के बावजूद उन्हें भारत के इंग्लैंड दौरे पर शामिल नहीं किया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now