इंग्लैंड के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में निर्णायक मोड़ पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि ऋषभ पंत के पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद, अब टीम का एक और अनुभवी गेंदबाज इस मुकाबले में नहीं खेल पाएगा। हालांकि, ये खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ है, बल्कि किसी और वजह से वह इस मैच नहीं खेल पाएगा।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल मेजबान टीम के पास 2-1 की बढ़त है, और अगर टीम इंडिया को सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है, तो उसे 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी है। हालांकि, इस टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह हैवी वर्कलोड के चलते नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें इस मैच में न खेलने की सलाह दी है। मेडिकल टीम ने खिलाड़ी को बताया है कि उनकी पीठ की सुरक्षा व उसकी लंबे समय की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि बुमराह के इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलते हुए नजर आएंगे।
आकाशदीप करेंगे बुमराह को रिप्लेससाथ बता दें कि बुमराह की जगह पांचवें टेस्ट मैच में आकाशदीप खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जो ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पूरी तरह फिट ना होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा अंशुल कंबोज की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग में खिलाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो यह अर्शदीप का खेल के सबसे बड़े प्रारूप में टीम इंडिया के लिए पहला मैच होगा।
पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाॅशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, कुलदीप यादव।
You may also like
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
इस उम्र में पिता बनना होता है सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?