बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन करने की वजह से भारतीय टीम ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी व 140 रनों के बड़े अंतर से मैच को अपने नाम किया है।
पहले तो टीम इंडिया ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी को सिर्फ 162 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से पहली पारी में मोहम्मद सिराज को 4, जसप्रीत बुमराह को 3, कुलदीप यादव को 2 व वाॅशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी को 448/5 पर घोषित किया। भारत की ओर से केएल राहुल ने 100, ध्रुव जुरेल ने 125 व रवींद्र जडेजा ने 104* रनों की कमाल की पारी खेली।
लेकिन इसके बाद, जब कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो उनकी ओर से बेहद ही साधारण प्रदर्शन देखने को मिला। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 146 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 3, मोहम्मद सिराज ने 3, कुलदीप यादव ने 2 व वाॅशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला।
रोस्टन चेज ने दिया बड़ा बयानतो वहीं, भारत के खिलाफ पारी व 140 रनों के बड़े अंतर से मिली हार के बाद, वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन तेज ने पिच पर मौजूद नमी को हार का जिम्मेदार ठहराया है। अहमदाबाद टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद, रोस्टन चेज ने क्रिकबज के हवाले से कहा-
जब आप टॉस जीतते हैं और 160 के आसपास रन पर ऑलआउट हो जाते हैं, तो वापसी करना मुश्किल होता है। हम जिस प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे, वह नहीं हुआ। हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी, खासकर भारत में, आपको पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना होगा।
खासकर जब गेंद घूम रही हो, पिच खराब हो रही हो, और मैच चौथे और पाँचवें दिन तक जा रहा हो। मुझे लगता है कि यहीं पर आप असल में पिछड़ जाते हैं, और हमें इस पर गौर करने की जरूरत है।
मुझे टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले से कोई परेशानी नहीं थी। हर कोई यहां पर पहले बल्लेबाजी करना चाहता है। विकेट में थोड़ी नमी थी, जिससे हमारे बल्लेबाजों को परेशानी हुई। लेकिन यह एक टेस्ट मैच है, तो खेल के पहले दिन नमी तो रहेगी। लेकिन हमें टिककर व गहराई से खेलना होगा।
You may also like
Irani Cup: ईरानी कप जीतने के करीब विदर्भ, रेस्ट ऑफ इंडिया को 330 और रनों की जरूरत
देशभर में FASTag को लेकर हो गया बडा फैसलाः अब सभी टोल प्लाजा पर…
आसानी से क्यों नहीं मिटती चुनाव की` नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए
उत्तराखंड में 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, उत्तराखंड पहली बार बना मेजबान
अनुभव सिन्हा ने ओटीटी और सिनेमा पर जताई चिंता, कहा- दर्शक तय करेंगे कि हिंदुस्तान में कैसा सिनेमा बनेगा