पांच बार की चैंपियन ने जारी आईपीएल के मैच नंबर 41 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से एक आसान जीत हासिल करते हुए, लगातार चौथी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद मुंबई की स्थिति जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में काफी अच्छी हो गई है। वह 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है।
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 143 रनों पर रोक दिया। मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए और हैदराबाद के टाॅप ऑर्डर के साथ लोअर ऑर्डर में भी विकेट हासिल किए।
बोल्ट ने टैविस हेड को डक पर आउट कनरे के बाद अभिषेक शर्मा (8), अभिनव मनोहर (43) और पैट कमिंस (1) के विकेट हासिल किए। साथ ही दीपक चार ने ईशान किशन (1) और नीतीश रेड्डी (2) को आउट किया।
मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन प्रदर्शन करने वाले एकमात्र गेंदबाज थे, जिन्होंने 44 गेंदों में 71 रनों की कमाल की पारी खेली। इस दौरान क्लासेन ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। क्लासेन का विकेट ने हासिल किया।
इसके बाद, मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से मिले इस टारगेट को 15.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैच में रोहित शर्मा ने एक बार फिर 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो सूर्यकुमार यादव 40* रन बनाकर नाबाद रहे। आइए जानते हैं मैच में बने खास टी20 स्टैट व रिकाॅर्ड्स:
SRH vs MI, Match 41 में बने ये खास रिकाॅर्डईशान किशन – भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का यह 200वां टी20 मैच था।
जयदेव उनादकट – अनुभवी गेंदबाज ने आईपीएल में 100 टी20 विकेट के आंकड़े को छुआ
जसप्रीत बुमराह – याॅर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े को छुआ
रोहित शर्मा – रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी टी20 में 12 हजार रनों के आंकड़े को छुआ
You may also like
मुंबई: कश्मीर आतंकी हमले के बाद फंसे महाराष्ट्र के पर्यटक सुरक्षित लौटे, शिवसेना ने किया स्वागत
योगी से बोली शुभम की पत्नी- कड़ा बदला चाहिए मुझे, सीएम बोले इस्लामिक आतंकियों के ताबूत में आखिरी कील ठोक दूंगा..
दो फेरों के बाद वधू पक्ष ने रुकवा दी शादी, कहा- दूल्हा और दुल्हन है भाई बहन' ♩
Jaipur: नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम शर्मा सहित कई नेता, कहा- आतंकी हमले का हिसाब होगा
पहले खेला Truth or Dare-फिर कर डाला कांड, 3 युवकों ने बाथरूम में ले जाकर युवती के साथ की हैवानियत ♩