Next Story
Newszop

IPL 2025: SRH vs MI, Match 41: मैच में बने इन खास स्टैट व रिकाॅर्ड्स पर डालिए एक नजर

Send Push
SRH vs MI Stats Review (Image Credit- Twitter X)

पांच बार की चैंपियन ने जारी आईपीएल के मैच नंबर 41 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से एक आसान जीत हासिल करते हुए, लगातार चौथी जीत हासिल की है। इस जीत के बाद मुंबई की स्थिति जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में काफी अच्छी हो गई है। वह 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है।

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 143 रनों पर रोक दिया। मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए और हैदराबाद के टाॅप ऑर्डर के साथ लोअर ऑर्डर में भी विकेट हासिल किए।

बोल्ट ने टैविस हेड को डक पर आउट कनरे के बाद अभिषेक शर्मा (8), अभिनव मनोहर (43) और पैट कमिंस (1) के विकेट हासिल किए। साथ ही दीपक चार ने ईशान किशन (1) और नीतीश रेड्डी (2) को आउट किया।

मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन प्रदर्शन करने वाले एकमात्र गेंदबाज थे, जिन्होंने 44 गेंदों में 71 रनों की कमाल की पारी खेली। इस दौरान क्लासेन ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। क्लासेन का विकेट ने हासिल किया।

इसके बाद, मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से मिले इस टारगेट को 15.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैच में रोहित शर्मा ने एक बार फिर 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो सूर्यकुमार यादव 40* रन बनाकर नाबाद रहे। आइए जानते हैं मैच में बने खास टी20 स्टैट व रिकाॅर्ड्स:

SRH vs MI, Match 41 में बने ये खास रिकाॅर्ड

ईशान किशन – भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का यह 200वां टी20 मैच था।

जयदेव उनादकट – अनुभवी गेंदबाज ने आईपीएल में 100 टी20 विकेट के आंकड़े को छुआ

जसप्रीत बुमराह – याॅर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े को छुआ

रोहित शर्मा – रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी टी20 में 12 हजार रनों के आंकड़े को छुआ

Loving Newspoint? Download the app now