भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर हाल में ही उनके मेंटर व बचपन के कोच रैफी गोमेज ने अपना पक्ष रखा है। गोमेज का कहना है कि सैमसन बल्लेबाजी क्रम में काफी लचीलें हैं और वह मिडिल ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। गौरतलब है कि एशिया कप के लिए जिस 15 सदस्सीय टीम का चयन हुआ है, उसमें संजू को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सेलेक्ट किया गया है।
हालांकि, टी20आई क्रिकेट में करीब एक साल बाद शुभमन गिल की वापसी के बाद, सैमसन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजू को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कराने का फिलहाल मैनेजमेंट के पास एशिया कप मे कोई योजना नहीं है।
रैफी गोमेज ने दिया बड़ा बयानहाल में ही गोमेज ने द देलीग्राफ के हवाले से कहा- एक पेशेवर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित खिलाड़ी होने के नाते, संजू निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए पर्याप्त लचीले हैं और बदलाव करने में सक्षम हैं। उनका लचीलापन ही उनका मार्गदर्शन करता है और उन्हें अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।
गोमेज ने संजू पर दबाव को लेकर कहा- क्या संजू ने दबाव में होने के बारे में कुछ कहा है? नहीं। तो, यह सब बाहर की बातें हैं, और हमें इस बात की ज्यादा परवाह नहीं है कि बाहर क्या कहा जा रहा है। हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि संजू बल्ले से बेहतर होते रहें। उन्हें बस भारत के लिए जो काम करना है, उसकी चिंता है।
इंग्लैंड टी20I में जो हुआ, वह खेल का एक अभिन्न अंग है, जिससे हर क्रिकेटर गुजरता है। फिर, आईपीएल के दौरान लगी चोट के बाद, उन्होंने अपनी फिटनेस वापस पाने के लिए (बीसीसीआई) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जरूरी समय बिताया, और अब, वह लय के मामले में अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं और केसीएल के इन मैचों में खेल रहे हैं।
You may also like
Petrol-Diesel Price: देश के महानगरों में आज ये है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी`
Donald Trump On George Soros: पीएम मोदी को सत्ता से हटाने की बात कहने वाले जॉर्ज सोरोस पर डोनाल्ड ट्रंप की नजरें टेढ़ीं, अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शनों को समर्थन देने का आरोप लगाया
स्कंद षष्ठी का व्रत करने से भगवान कार्तिकेय करते हैं सभी मनोकामनाएं पूरी
सीपीएल 2025 : मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी, त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एंटिगुआ को हराया