केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। पिछले साल तक लखनऊ टीम का हिस्सा रहे केएल राहुल ने मैच के बाद LSG मालिक संजीव गोयनका को बुरी तरह नजरअंदाज किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा भी हुई।
वहीं मैच के बाद ने लखनऊ फैन्स के लिए एक खास मैसेज शेयर किया। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘लखनऊ में वापस आना हमेशा अच्छा लगता है।’ एक तस्वीर में वह अपनी दिल्ली कैपिटल्स जर्सी के पीछे बल्ले से अपना नाम बताते हुए जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
ये रहा केएल राहुल का पोस्ट
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम ने एडन मार्करम (52) के अर्धशतक की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने अभिषेक पोरेल (51) और केएल राहुल (57*) के जोरदार पारी की मदद से 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
केएल राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए। मैच जीतने के बाद राहुल LSG के मालिक संजीव गोयनका से हाथ मिलाने के दौरान जल्दबाजी में दिखे। और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
यहां देखें घटना का वायरल वीडियो
बता दें कि पिछले सीजन एक मैच के दौरान लखनऊ की कप्तानी कर रहे केएल राहुल पर संजीव गोयनका काफी भड़के हुए नजर आए थे, जिसके बाद आईपीएल 2025 से पहले LSG ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया था। वहीं मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने दाएं हाथ के बल्लेबाज पर भरोसा दिखाया और अपनी टीम में शामिल किया।
You may also like
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, अटारी बॉर्डर भी बंद
MI vs SRH: Play Of The Day: इस खिलाड़ी ने पलट दिया मैच का पासा, मुंह ताकते रह गए SRH के बल्लेबाज
पहलगाम हमले पर दिग्विजय सिंह बोले, 'सुरक्षा में ढील कहां हुई, एलजी और केंद्रीय गृहमंत्री कराएं जांच'
कार में बैठे-बैठे लड़के के साथ संबंध बना रही थी कॉलेज की लड़की, दोस्त ने पूछा-कैसा ♩
पहलगाम आतंकी हमला: कोलकाता में भाजपा का शांति जुलूस, मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि