अगली ख़बर
Newszop

13 चौके, 2 छक्के और 122 रन! Pratika Rawal ने रचा इतिहास, Women's ODI में ये कारनामा करने वाली बनीं नंबर-1 बल्लेबाज़

Send Push

Pratika Rawal Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने गुरुवार, 23 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले न्यूजीलैंड के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ प्रतिका ने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि नवी मुंबई में हुए मुकाबले में प्रतिका रावल ने भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 134 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली जो कि प्रतिका के लिए वुमेंस वर्ल्ड कप का पहला शतक है।

खास बात ये है कि इसी बीच उन्होंने ODI फॉर्मेट में अपने 1000 रन भी पूरे किए और वो सबसे कम पारियों में ये कारनामा वाली महिला खिलाड़ी बनीं। जान लें कि प्रतिका रावल ने सिर्फ 23 वनडे इनिंग में ये कारनामा किया और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर लिंड्से रीलर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन

23 पारी - प्रतिका रावल
23 पारी - लिंड्से रीलर
25 पारी - निकोल बोल्टन
25 पारी - मैग लैनिंग

बात करें अगर इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने 48 ओवर में 2 विकेट खोकर 329 रन बना लिए हैं, वहीं फिलहाल बारिश के कारण मुकाबला रोक दिया गया है।

ऐसी है दोनों टीमें

भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें