SRH VS GT: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले की पहली पारी के तीसरे ओवर में एक अजीब सी घटना देखने को मिली जब इशान किशन अंपायर का फैसला आने से पहले ही चल पड़े। थोड़ी देर बाद जब रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि गेंद से उनका कोई संपर्क ही नहीं हुआ था और उन्होंने यह अजीबोगरीब स्थिति खुद ही पैदा की थी। दरअसल यह पूरा मामला तीसरे ओवर की पहली गेंद का है जब दीपक चाहर ने लेग स्टंप के बाहर की एक गुड लेंथ गेंद डाली जिसे किशन फ्लिक करना चाह रहे थे। उनका कनेक्शन गेंद से हो नहीं पाया और विकेट के पीछे रयान रिकेल्टन ने गेंद को पकड़ा और उन्होंने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। साधारण तौर पर गेंद को पकड़ने के बाद उन्होंने वापस उसे अपने साथियों के पास फेंका। इस बीच किशन अपनी क्रीज से निकलकर थोड़ी दूर जा चुके थे। अंपायर ने इस दौरान वाइड देने के लिए अपनी बांहें लगभग फैला ही दी थीं। हालांकि, उन्होंने जब किशन को जाते देखा तो वह भी उलझन में पड़ गए। उन्होंने वाइड के लिए लगभग फैल चुकी बांहों को समेटा और फिर आउट देने के लिए एक हाथ को थोड़ा सा ऊपर किया। किशन को जाता देख चाहर ने हल्की सी अपील की और अंपायर विनोद सेशन से सवाल पूछा। इसके बाद अंपायर ने अपनी उंगली पूरी खड़ी कर दी। दरअसल यह पूरा मामला तीसरे ओवर की पहली गेंद का है जब दीपक चाहर ने लेग स्टंप के बाहर की एक गुड लेंथ गेंद डाली जिसे किशन फ्लिक करना चाह रहे थे। उनका कनेक्शन गेंद से हो नहीं पाया और विकेट के पीछे रयान रिकेल्टन ने गेंद को पकड़ा और उन्होंने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। साधारण तौर पर गेंद को पकड़ने के बाद उन्होंने वापस उसे अपने साथियों के पास फेंका। इस बीच किशन अपनी क्रीज से निकलकर थोड़ी दूर जा चुके थे। अंपायर ने इस दौरान वाइड देने के लिए अपनी बांहें लगभग फैला ही दी थीं। Also Read: LIVE Cricket Score Article Source: IANS
You may also like
आयकर विभाग द्वारा फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई और नए सॉफ्टवेयर का उपयोग
सुपौल रेलवे स्टेशन पर महिला की ट्रेन के नीचे फंसने से मची अफरा-तफरी
क्या आपको पता है इन वजहों से होता है कमर दर्द? सिर्फ 7 दिनों में जड़ से खत्म करने का ये है सरल घरेलू उपाय ⤙
गंगा एक्सप्रेसवे पर रात में भी उतर सकेंगे प्लेन, खुद सीएम योगी ने किया निरीक्षण, 2 मई को होगा एयर शो
आज का मौसम 28 अप्रैल 2025: दिल्ली में आंधी के आसार, येलो अलर्ट जारी... यूपी में बारिश तो राजस्थान में पड़ेगी भीषण गर्मी, पढ़िए वेदर अपडेट