IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। अब टीमें विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टेम्परेरी रिप्लेसमेंट(Temporary Replacement) प्लेयर साइन कर सकेंगी, लेकिन इन खिलाड़ियों को अगली नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया जा सकेगा। ये नियम उन खिलाड़ियों पर लागू होगा जो अभी टीमों में शामिल होंगे। भारत-पाक तनाव के चलते कुछ दिन के लिए रुकी IPL 2025 अब 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रही है। इस बीच लीग में बड़ा बदलाव किया गया है। अब टीमें टेम्परेरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी साइन कर सकती हैं, खासकर उन विदेशी खिलाड़ियों की जगह जो राष्ट्रीय ड्यूटी या पर्सनल कारणों से टूर्नामेंट छोड़ चुके हैं। DC के जैक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे विदेशी सितारे IPL बीच में ही छोड़ चुके हैं। इन हालातों को देखते हुए IPL ने नियमों में बदलाव करते हुए कहा है कि अब टूर्नामेंट के अंत तक टेम्परेरी रिप्लेसमेंट लिए जा सकते हैं। हालांकि, IPL गवर्निंग काउंसिल ने साफ कर दिया है कि ये रिप्लेसमेंट प्लेयर अगले सीजन से पहले रिटेन नहीं किए जा सकेंगे। मतलब, अगर कोई खिलाड़ी अभी टीम से जुड़ता है, तो उसे 2026 की नीलामी में दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा। लीग के सस्पेंड होने से ठीक पहले 4 खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था – लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और नंदरे बर्गर (राजस्थान रॉयल्स), मयंक अग्रवाल (RCB), और सिदीकुल्ला अतल (दिल्ली कैपिटल्स)। ये सभी खिलाड़ी अगले सीजन के लिए रिटेन हो सकेंगे। Also Read: LIVE Cricket Scoreदिल्ली कैपिटल्स ने भी बुधवार, 14 मई को बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को फ्रेजर-मैकगर्क की जगह टीम में शामिल किया है।
You may also like
15 मई के दिन बना महालक्ष्मी योग इन 3 राशियों पर होगी ख़ास कृपा, मिलेगा सभी देवताओं का आशीर्वाद
छात्रों ने परीक्षा में पास होने के लिए चिपकाए 500 रुपये के नोट, एक साल का बैन
Bollywood: A tale of 'dying originality' in music
Balochistan declares independence: Says do not call Balochs as 'Pakistan's own people'
रतन टाटा की तस्वीर वाले नोटों की अफवाहें: सच्चाई क्या है?