
पाकिस्तानी के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और कमेंटेटर वसीम अकरम ने हाल ही में एक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ की तारीफ में ऐसे शब्द कहे, जिसने क्रिकेट फैंस का ध्यान खींच लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ के बाद, अकरम इस पेसर के जज़्बे और दमखम से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे मौजूदा दौर का भारत कासबसे खास खिलाड़ी बता डाला। उनकी राय ने क्रिकेट जगत में चर्चा का नया माहौल बना दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने एक बड़ा बयान देकर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को दरकिनार कर मोहम्मद सिराज को मौजूदा समय का इंडिया का बेस्ट पेसर बताया है। अकरम, इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सिराज की घातक गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित नज़र आए, जहां सिराज ने पूरी सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 23 विकेट चटकाए।
ओवल टेस्ट के आखिरी दिन सिराज ने इंग्लैंड की टेल को ध्वस्त कर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। अकरम ने उनकी हिम्मत, फिटनेस और मानसिक ताकत की जमकर तारीफ करते हुए टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत के दौरान कहा, 186 ओवर डालने के बाद भी आखिरी दिन इतनी आग उगलना, ये सिराज की जज़्बे और पैशन की पहचान है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि जसप्रीतबुमराह केवर्कलोड मैनेजमेंट के चलते फाइनल टेस्ट से बाहर होने पर कई जगह उनकी आलोचना हुई थी, लेकिन सिराज ने बुमराह की गैरमौजूदगी में फ्रंट से लीड करते हुए टीम को दो बड़ी जीत दिलाई। ऐसे में अब वसीम अकरम के मुताबिक, ये परफॉर्मेंस साफ दिखाती है कि सिराज अब सिर्फ सपोर्ट बॉलर नहीं, बल्कि टीम इंडिया के असली लीड पेसर हैं।
You may also like
वायुसेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का किया प्रदर्शन: एसपी वैद
उत्तर प्रदेश में पंजीकृत 115 राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द, अब नहीं मिलेगा कोई लाभ
मुंबई में डेंगू के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि, अब तक दो बच्चों की हुई मौत
हिम्मत सिंह: डीपीएल खिताब जीतने वाले कप्तान, जिन्होंने घरेलू सर्किट में दिखाया जलवा
ससुराल की साजिश ने छीनी युवक की जिंदगी, धमकियों से तंग आकर अमन ने उठाया खौफनाक कदम