अगली ख़बर
Newszop

AUS U19 vs IND U19, 3rd Youth ODI: ब्रिसबेन में Team India ने 167 रनों से मैच, ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

Send Push
AUS U19 vs IND U19, 3rd Youth ODI: भारतीय अंडर19 टीम ऑस्ट्रेलिया के टूर पर है जहां शुक्रवार, 26 सितंबर को उन्होंने मेजबानों के साथ तीसरा और आखिरी यूथ ODI मुकाबला खेला। गौरतलब है कि ब्रिसबेन में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 113 रनों पर ऑलआउट किया और 167 रनों से ये मुकाबला जीतते हुए, 3-0 से ये सीरीज भी अपने नाम की। वेदांत त्रिवेदी और राहुल कुमार ने ठोका अर्धशतक: ब्रिसबेन के इयान हीली स्टेडियम में खेले गए तीसरे यूथ मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद टीम के लिए 18 वर्षीय वेदांत त्रिवेदी और 18 वर्षीय राहुल कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वेंदात त्रिवेदी ने नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए 92 गेंदों पर 8 चौके जड़ते हुए सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। वहीं राहुल कुमार ने 84 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 62 रन ठोके। इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा विहान मल्होत्रा ने 52 गेंदों पर 40 रन, हरवंश पंगालिया ने 19 गेंदों पर 23 रन और खिलान पटेल ने 11 गेंदों पर नाबाद 20 रन ठोके। इन सभी पारियों के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 280 रन बनाए। बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की विल बायरोम ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं केसी बार्टन ने भी 8 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा चार्ल्स लैचमुंड, बेन गॉर्डन, और विल मलाजुक ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 113 रनों पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया: मेजबान टीम के सामने यहां से अब जीत हासिल करने के लिए 281 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए उनके 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए। जान लें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी इनिंग सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स टर्नर ने खेली, जिन्होंने 59 गेंदों पर 32 रन बनाए। उनके अलावा टॉम होगन ने भी कुछ देर मैदान पर समय बिताया और 50 गेंदों पर 28 रन जोड़े। हालांकि इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 28.3 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 113 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस तरह टीम इंडिया ने ये मुकाबला 167 रनों के बड़े अंतर से जीता। Also Read: LIVE Cricket Scoreखिलान पटेल और उधव मोहन ने गेंदबाज़ी से ढाया कहर: ये भी जान लीजिए कि भारतीय गेंदबाज़ों ने ब्रिसबेन के मैदान पर विपक्षी टीम पर खूब कहर बरपाया। आलम ये रहा कि खिलान पटेल ने 7.3 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं उधव मोहन ने 5 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटका डाले। उनके अलावा कनिष्क चौहान ने भी अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया और 6 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। ये एक बड़ी वजह है टीम इंडिया ने इतनी आसानी ये तीसरा यूथ ODI अपने नाम किया।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें