इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी द्वारा साल 2008 में हुए थप्पड़कांड का वीडियो रिलीज किए जाने से कई लोग नाखुश हैं और अब हरभजन सिंह ने भी ललित मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये वीडियो इस तरह से रिलीज करना गलत है। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने उस #39;स्लैपगेट#39; वीडियो पर खुलकर बात की है जो हाल ही में ललित मोदी ने वायरल किया है।
बियॉन्ड23 पॉडकास्ट के दौरान, पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बातचीत कर रहे थे और उन्होंने आईपीएल 2008 में हरभजन द्वारा श्रीसंत को थप्पड़ मारने का असली वीडियो दिखाया। देखते ही देखते येवीडियो आग की तरह फैल गया, यहांतक कि श्रीसंत की पत्नी ने भी इसे सार्वजनिक करने के लिए मोदी और क्लार्क दोनों की आलोचना की।
अब इस वीडियो पर भज्जी का पहला रिएक्शन सामने आया है। इंस्टाग्राम पर इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में बोलते हुए, हरभजन ने कहा, वीडियो वायरल हुआ है। इतना दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है, जिसके बारे में मैं कहीं मंच पे बोल चुका हूं कि मुझसे गलती हुई है। गलतियां होती हैं इंसान सेऔर मेरे से भी गलती हुई थी। उस गलती को हर स्टेज पर बोला है। आज बप्पा के पास आया हूं, उनसे भी कहा कि मुझसे कोई गलती हुई है और आगे भी होगी तो, हम तो भूलने वालों में से हैं लेकिन आप बख्शने वालों में से हो, इसलिए माफ कर देना।
View this post on InstagramA post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)
भज्जी नेवीडियो रिलीज करने वाले ललित मोदी पर निशाना साधा और कहा, लेकिन जिस तरह से वीडियो बाहर निकाला गया है।वोबहुत गलत है। किसी भी तरह की बात नहीं करनी चाहिए थी, शायद उनका कोई स्वार्थी मकसद होगा। जो बात 18 साल पहले हुई है, उसको लोग भूल चुके हैंऔर दोबारा उसको याद करवा रहे हैं। जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मुझे बुरा लग रहा है। सबकी अपनी-अपनी सोच की चीजें चल रही हैं। जिसके लिए हम शर्मिंदगी महसूस करते हैं।#39;#39;
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि उस विवाद के बाद भज्जीको 11 मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ा। उस समय रेफरी रहे फारुख इंजीनियर ने हरभजन पर मैच का 100% जुर्माना लगाया। मुंबई इंडियंस के तत्कालीन कोच लालचंद राजपूत पर भी घटना से पहले ऑफ स्पिनर को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाने के कारण 50% जुर्माना लगाया गया।
You may also like
सरकार की बड़ी सौगात: हेल्थ इंश्योरेंस पर GST हटाया गया!
झील` किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ
तेज प्रताप ने तो तेजस्वी यादव को नचनिया कह दिया, लालू के दोनों लालों के बीच ही सियासी संग्राम?
Bihar Assembly Election 2025 Dates: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कब?, 2015 और 2020 में पार्टियों को मिली सीटों का आंकड़ा देखिए
नहीं थम रहा है Indian क्रिकेटरों के संन्यास का सिलसिला, अब इस दिग्गज ने कहा अलविदा