इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर के पास रविवार (14 सितंबर) को ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा।
बटलर ने भी तक खेली गई 128 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 170 छक्के जड़े हैं। अगर वह चार छक्के जड़ लेते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पूर्पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। गुप्टिल के नाम इस फॉर्मेट में 173 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (205) पहले औऱ मुहम्मद वसीम (180) दूसरे नंबर पर है।
बटलर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले दो मैच में 54 की औसत से 108 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने पहली पारी में शानदार 83 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
You may also like
मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं : टेरेंस लुईस
बिहार चुनाव: बाढ़ प्रभावित कृषि प्रधान क्षेत्र चेरिया बरियारपुर कई मायनों में खास, पार्टियों को मिलेगी कड़ी चुनौती
महिला विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया
गुजरात: 'लखपति दीदी योजना' से डांग की महिला वंदनाबेन बनीं आत्मनिर्भर
पटना : कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने चुनाव आयोग पर लगाए 'वोट चोरी' के आरोप