अगली ख़बर
Newszop

जोस बटलर के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका, मार्टिन गुप्टिल का T20I रिकॉर्ड खतरे में

Send Push
image

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर के पास रविवार (14 सितंबर) को ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा।

बटलर ने भी तक खेली गई 128 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 170 छक्के जड़े हैं। अगर वह चार छक्के जड़ लेते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पूर्पछाड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। गुप्टिल के नाम इस फॉर्मेट में 173 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (205) पहले औऱ मुहम्मद वसीम (180) दूसरे नंबर पर है।

बटलर शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले दो मैच में 54 की औसत से 108 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने पहली पारी में शानदार 83 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें