South Africa Squad for ICC Womens Cricket World Cup 2025: क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार (3 सितंबर) को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में पूर्व कप्तान डेन वैन नीकेर्क को शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस लिया था। वान नीकेर्क को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए आयोजित शिविर के लिए 20 सदस्यीय टीम में चुना गया था, लेकिन अंततः उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया।
टीम की कप्तानी लौरा वोल्वार्ड्ट को सौंपी गई है। इसके अलावा क्लो टायरॉन, मारिज़ैन कैप, सुने लुस और अयाबोंगा खाका जैसी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। सिनालो जाफ्ता और कराबो मेसो को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। कराबी का यह पहला वर्ल्ड कप है, इससे पहले वह साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं।
मियान स्मिट को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में भी इस युवा ऑलराउंडर को रिजर्व के तौर पर ही चुना गया था।
यह टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए पहले तीन वनडेम चों की सीरीज के लिए इस महीने के अंत में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। साउथ अफ्रीका अपने वनडे कप अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ करेगा और उसके बाद न्यूज़ीलैंड, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का सामना होगा।
: CSA has announced the Proteas Women#39;s squad going to represent South Africa at the ICC Womens Cricket World Cup 2025 in Sri Lanka and India 30 September to 2 November 2025#HereForHer #CWC25 pic.twitter.com/LPBlk4hYa5
mdash; SuperSport (@SuperSportTV) September 3, 2025बता दें कि ICC महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को होगी, जिसमें सह-मेजबान भारत और श्रीलंका गुवाहाटी के असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आमने-सामने होंगे। फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreलौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मारिज़ैन कप्प, ताज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगसे।
You may also like
काजू` बादाम नहीं बल्कि रात को भिगोकर सुबह खाएं ये बीज फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल
Petrol Diesel Price: देश के महानगरों और राजस्थान के शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव, जान ले अभी
जीएसटी परिषद की बैठक में 12% और 28% जीएसटी स्लैब समाप्त करने का निर्णय ऐतिहासिक: Bhajanlal
जहरीले` सांप होते हैं ये 3 लोग, ये मर भी रहे हो तो इनकी मदद मत करना
पुलिस मुठभेड़ : शातिर इनामी बदमाश घायल