भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (28 सितंबर) को दुबई में पाकिस्तान को फाइनल में हराने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्ता क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नक़वी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं वो इस बात पर अड़े रहे कि यह सम्मान वो ही भारतीय टीम को प्रदान करेंगे। जिसके कारण भारतीय टीम बिना ट्रॉफी ही वापस चली गई। बता दें कि प्रेजेंटेशन सेरेमनी की शुरूआत भारत की जीत के डेढ़ घंटे बाद से शुरू हुई। खबरों के अनुसार यह देरी इसलिए हुई क्योंकि भारतीय टीम नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेना चाहती थी। लेकिन जब प्रेजेंटेशन शुरू हुई तो ट्रॉफी मैदान से बाहर जा चुकी थी क्योंकि नकवी भी अड़े रहे ही वही भारतीय टीम को ट्रॉफी देंगे। इसके बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया। तिलक वर्मा, कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा ने प्रायोजकों से अपने-अपने अवॉर्ड लिए, लेकिन भारतीय टीम ने नकवी से विजेता मेडल्स और ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम से अपने रनरअप मेडल प्राप्त किए और उसके बाद सीधे अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए। खबरों के अनुसार अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल ज़रोनी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अमीनुल इस्लाम ने भारत को ट्रॉफी देने करने की पेशकश की थी। जिसके लिए भारतीय टीम तैयार थी। लेकिन, नक़वी इसके लिए तैयार नहीं थे और खुद ट्रॉफी प्रदान करने पर अड़े रहे। औऱ अंततः भारत को कोई ट्रॉफी प्रदान नहीं की गई। CELEBRATION BY INDIAN TEAM
You may also like
मप्रः परिवहन विभाग में फेसलेस सेवाओं के विस्तारीकरण का लोकार्पण मंगलवार को
Rajasthan: सीएम शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र सांगानेर को दी कई सौगाते, पुस्तक सांगानेर- एक सम्पूर्ण परिक्रमा का किया विमोचन
कर्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला बच्चों के साथ अपने वतन लौटी
आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक
भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2025 और 2026 में 6.5 प्रतिशत रहने के अनुमान : एडीबी