अगली ख़बर
Newszop

एशिया कप 2025 फ़ाइनल: कुलदीप यादव ने लिए चार विकेट, पाकिस्तान की पारी 146 रन पर सिमटी

Send Push
Getty Images पाकिस्तान की पारी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फ़ाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला है.

पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने 33 रन के अंतराल में 9 विकेट गंवाए.

भारत के लिए कुलदीप यादव चार ओवर में 30 रन खर्च कर चार विकेट लिए. वहीं बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले.

पाकिस्तान के लिए साहिबज़ादा फ़रहान ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली.

फ़ाइनल मुकाबले का ताजा लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

बुरी तरह लड़खड़ाई पाकिस्तान की पारी image Getty Images साहिबज़ादा फ़रहान ने भारत के ख़िलाफ़ दूसरा अर्धशतक लगाया

टॉस गंवाने के बाद पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. फख़र ज़मान और साहिबज़ादा फ़रहान की जोड़ी ने 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े.

10वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने साहिबज़ादा फ़रहान को आउट किया. हालांकि फ़रहान ने आउट होने से पहले 37 गेंद में 58 रन की पारी खेली.

इसके बाद पाकिस्तान ने 12.5 ओवर में दूसरा विकेट गंवाया. कुलदीप यादव ने सईम अयूब का विकेट लिया. सईम ने 14 रन की पारी खेली.

सईम के आउट होने के बाद पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. फ़रहान, फख़र और सईम के अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज 10 के पार नहीं पहुंच पाया.

पाकिस्तान की टीम ने आखिरी 9 विकेट 33 रन के अंतराल पर ही गंवा दिए. भारत को एशिया कप का खिताब जीतने के लिए अब 20 ओवर में 147 रन बनाने की जरूरत है.

image Getty Images एशिया कप के फ़ाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बताया कि चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. रिंकू सिंह उनकी जगह खेल रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में दो बदलाव और भी हुए हैं.

वहीं पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. वहीं पाकिस्तान की टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के बाद इस टूर्नामेंट में तीसरा मौका है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.

इससे पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. हालांकि एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए बीते इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का नतीजा भी एकतरफा ही रहा है. इन सभी सात मैचों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है.

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, फ़ख़र ज़मान, सईम अयूब, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ़, अबरार अहमद

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

image
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें