राजस्थान में अगले दो दिन में बारिश और आंधी का दौर थमने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 13 मई से प्रदेश में गर्मी का पलटवार होना तय है। लू का दौर शुरू होने पर पारा भी चढ़ने वाला है। हालांकि, सोमवार को जयपुर समेत 5 संभागों के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का असर तेज
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। बारिश की गतिविधियों में कमी के साथ ही कई इलाकों में लू का असर रहने की संभावना है। रविवार को सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री बीकानेर में दर्ज किया गया। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने की संभावना है और कुछ जगहों पर लू का दौर शुरू होने की संभावना है।
आज और कल इन संभागों में आंधी और बारिश संभव
सोमवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियों में कमी आने और तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 13 मई को भी पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
You may also like
बिहार SHS आयुष चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025
जानें विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
राजस्थान में बदमाशों के हौंसले बुलंद! चलती कार में सवार दंपती से हथियारबंद लुटेरों ने की मारपीट, ढाबे में छिपकर बचाई जान
मुंबई में रक्षा बलों और राज्य सरकार की उच्चस्तरीय बैठक, फडणवीस बोले – 'बेहतर समन्वय के साथ सुरक्षा हमारी प्राथमिकता'
नागा शौर्य की 'बैड बॉय कार्तिक' की शूटिंग खत्म, निर्माताओं ने बताया कब आएगी रिलीज डेट