साइबर थाना पुलिस ने ट्रेडिंग कंपनी में पैसा लगाने पर मुनाफा दोगुना करने का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से 10 लाख रुपए ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान तिजारा निवासी संजय यादव के रूप में हुई है, जिसे तिजारा से गिरफ्तार कर अजमेर लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
राशि दोगुनी करने का दिया था लालच
साइबर डिप्टी एसपी हनुमान सिंह ने बताया कि आरोपी संजय यादव ने महिला कांस्टेबल सरोज धारा को ट्रेडिंग कंपनी में निवेश करने पर राशि दोगुनी करने का लालच दिया था। आरोपी के झांसे में आकर कांस्टेबल सरोज ने अपनी मेहनत की कमाई के 10 लाख रुपए संजय यादव को दे दिए। आरोपी ने कांस्टेबल को कुछ समय तक तो लालच दिया, लेकिन बाद में उसने सरोज का फोन उठाना बंद कर दिया।
फोन नहीं उठाने पर हुआ शक
शक होने पर कांस्टेबल सरोज ने अपने पति मनोज धारा के साथ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब रिमांड अवधि में आरोपी से पूछताछ कर ठगी की गई रकम बरामद करने का प्रयास कर रही है। साइबर डिप्टी एसपी हनुमान सिंह ने इस मामले की जानकारी दी है।
You may also like
होंडा रिबेल 500 की भारत में दस्तक, बाज़ार में मचाएगी खलबली
कोहली के सन्यास को अभी भी पचा नहीं पा रहे हैं उनके साथी, बोले- दिमाग खराब हो गया है...
तो इसलिए भारत के खिलाफ गया अमेरिका, पाकिस्तान पर बरसा रहा प्यार, समझें ट्रंप का डबल गेम
महिला ने बताई पानी की समस्या, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक झटके में कर दिया समाधान, ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे
मुजफ्फरपुर: शादी की चल रही थी रस्में, फिर 'बंगाली युवती' की एंट्री ने बदल डाला माहौल, जानें क्यों