अलवर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि नारे लगाने के लिए मुट्ठी बजरंग बली की बांधिए, पंजा नहीं। उन्होंने कहा कि पंजे ने देश को गंजा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि उनके 5 साल के शासन में लगातार पेपर लीक होते रहे, जबकि हमारी सरकार के 17 महीने में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि अब तक 300 पेपर लीक आरोपियों को पकड़ा जा चुका है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोती डूंगरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया और सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना का शिलान्यास भी किया। सीएम के 2 घंटे देरी से पहुंचने और भीषण गर्मी को देखते हुए वन राज्य मंत्री संजय शर्मा जनता का ध्यान रखते हुए अपना भाषण छोड़कर चले गए। वहीं, पुलिस ने कांग्रेसियों को सीएम का विरोध करने से पहले ही रोक दिया।
अलवर में सीएम भजनलाल ने कही ये तीन बड़ी बातें:
आतंकवाद पर कड़ा रुख: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अलवर में पहलगाम आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सेना ने बेहतरीन काम किया। नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम सिर्फ ट्वीट करने में व्यस्त हैं। देश जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनने जा रहा है।किसान और महिला कल्याण के लिए पहल: किसान कल्याण पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों को ईआरसीपी योजना से पानी मिलेगा। किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी की गई है और राजस्थान में एमएसपी पर गेहूं का सबसे ज्यादा दाम दिया जा रहा है। महिलाओं के लिए गोपालन क्रेडिट कार्ड की राशि बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए की गई है और आंगनबाड़ी केंद्रों पर सप्ताह में 5 दिन दूध की व्यवस्था की गई है।
अलवर के विकास पर फोकस: अलवर के विकास का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अलवर सरस में रोजाना 1.5 लाख लीटर दूध एकत्रित होता है, जिससे करीब 1 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पशुपालन से किसान की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। सरकार किसानों के लिए पानी की व्यवस्था करने में लगी हुई है, क्योंकि किसानों के सहयोग से ही प्रदेश और देश तरक्की करेगा।
भूपेंद्र यादव बोले- पाकिस्तान से बातचीत सिर्फ पीओके पर होगी
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकियों के घर में घुसकर जवाब देने की ताकत रखता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से अगर कोई बातचीत होगी तो वह पीओके के जरिए ही होगी, इसके अलावा कोई बातचीत नहीं होगी।
अलवर को मिली डेयरी की सौगात
यादव ने कहा कि अलवर में 5 लाख लीटर क्षमता का नया डेयरी प्लांट लगाया जाएगा। 300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 125 करोड़ रुपए का बजट दिया है। पशुओं के गर्भाधान में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी और किसानों को मुफ्त में गुणवत्तापूर्ण चारा उपलब्ध कराया जाएगा।
गोकुल मिशन की घोषणा
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत एक ही स्थान पर 500 गायों को पाला जाएगा तथा उनके बछड़ों को महिला किसानों को निशुल्क दिया जाएगा। आने वाले 3 वर्षों में श्वेत क्रांति के तहत 700 नई सहकारी डेयरियां स्थापित की जाएंगी।
वन राज्य मंत्री ने भीषण गर्मी में छोड़ा अपना भाषण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलवर में करीब 2 घंटे देरी से पहुंचने तथा भीषण गर्मी को देखते हुए वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने जनता का ध्यान रखते हुए अपना भाषण छोड़ दिया। उन्होंने सीधे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को संबोधन के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम में मंच के सामने लगी रेलिंग में करंट आने से 7-8 लोगों को हल्का झटका लगा। इससे पहले सीएम से मिलना चाह रहे मौजपुर हाउस के कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी दी।
डॉ. किरोड़ी लाल मीना नहीं आए
प्रभारी मंत्री नहीं आए अलवर के प्रभारी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना कार्यक्रम में नहीं आए। उनके न आने की भी चर्चा रही। जबकि प्रभारी मंत्री पिछले दिनों अलवर आए थे। उन्होंने अधिकारियों की बैठक भी ली थी। लेकिन अब वे सीएम के कार्यक्रम में नहीं आए। जबकि कई अन्य मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे थे
You may also like
IPL 2025: KL Rahul की कप्तानी पर संकट, नए कप्तान की तलाश
चीनी 'जिउ तियान ड्रोन': क्या यह अमेरिकी अंतरिक्ष वर्चस्व का अंत है?
BHEL के शेयरों में तेजी: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
FCI भर्ती 2024-25: 33,566 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया और विवरण
मध्य प्रदेश में भाजपा नेता के घर से मिले 4 मगरमच्छ, आयकर विभाग की छापेमारी में हुआ खुलासा