जालोर के नौसरा थाना क्षेत्र के भावरानी गांव में बुधवार सुबह करीब 9 से 10 बजे अज्ञात कारणों से खेतों की बाड़ में आग लग गई। हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब 80 हेक्टेयर भूमि पर स्थित करीब 25 से 27 खेतों में फैल गई। पिछले 8 घंटे से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पटवारी घनश्याम ने बताया कि भावरानी में सुबह करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से खेतों में अचानक आग लग गई। आग इतनी बड़ी होने के कारण हवा के कारण फैल गई और करीब 80 हेक्टेयर भूमि पर स्थित करीब 25 से 27 खेतों में फैल गई।
1 घंटे बाद पहुंची केवल एक दमकल
ग्रामीणों ने बताया कि फसल सूखी होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के गांवों के ग्रामीण एकत्रित हो गए और दमकल को सूचना दी। इसके बाद करीब 1 घंटे बाद जालोर से 1 दमकल मौके पर पहुंची। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से करीब 7 से 8 ट्रैक्टरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
सूखा चारा जलकर राख
आग की सूचना मिलने पर पटवारी घनश्याम व भावरानी चौकी प्रभारी दीप सिंह व सरपंच गोविंद राम सुथार ने आग की घटना की रिपोर्ट तैयार की जो विभाग को दी जा रही है। हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन, खेतों की बाड़, पेड़-पौधे व पशुओं के लिए खेत में पड़ा सूखा चारा जलकर राख हो गया।
You may also like
WBBSE Madhyamik Result 2025 to Be Announced on May 2: Here's How to Check Your Scores
मुस्कान बेबी का 'गज का घूंघट' पर गदर डांस! सफेद सूट में मचाया ऐसा बवाल, भीड़ हुई बेकाबू
राजस्थान के इस जिले में पूर्ण नहरबंदी लागू! जिले के 873 गांव और 10 शहरों में अब एकांतरे मिलेगा पेयजल
मंत्र: रोज सुबह उठने के तुरंत बाद बोले ये लाइन का मंत्र, पूजा पाठ करने की भी कोई जरुरत नहीं ♩
रविवार को लाल चीटीं को खिला दे 1 चीज, घर में कभी झगड़े नहीं होंगे, गरीबी हो जाएगी कोसों दूर. गरीबी दूर करने का उपाय ♩