आज सुबह नागौर जिला कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी सकते में आ गए। आनन-फानन में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया। धमकी भरे ईमेल मिलने की सूचना नागौर जिला पुलिस नारायण टोगस को दी गई, एसपी टोगस ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित से मामले की पूरी जानकारी ली। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की सूचना के बाद स्पेशल पुलिस यूनिट, सीआईडी, कोतवाली और सदर थाने के जवान कलेक्ट्रेट पहुंचे। परिसर को खाली कराकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के चलते कलेक्ट्रेट में काफी भीड़ रही। तलाशी अभियान खत्म होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि जिस ईमेल से धमकी मिली है, उसके आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है और मामले की गहन जांच की जाएगी।
You may also like
SM Trends: 16 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
प्रियंका गांधी ने कहा, 'बीजेपी के लोग सेना को कर रहे हैं अपमानित'
5 साल बाद फिर शुरू हो रही है कैलाश मानसरोवर यात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह... रजिस्ट्रेशन से तारीख तक हर डिटेल
अगर मैं कोच होता तो रोहित शर्मा... रवि शास्त्री के निशाने पर आ गए गौतम गंभीर!
WWE Money in the Bank 2025: संभावित मैचों की चर्चा