राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा से होकर गुजरने वाली 4 ट्रेनों के आवागमन में एक अहम बदलाव किया गया है। आज, 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, इन दोनों ट्रेनों का कोटा से ठहराव हटा दिया गया है। यह एक अस्थायी व्यवस्था है और तकनीकी कार्य के कारण यह बदलाव किया गया है।
इन 4 ट्रेनों का रूट बदला
उत्तर पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि 10 सितंबर से भोपाल-जोधपुर और जबलपुर-अजमेर ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इसी तरह, जोधपुर-अजमेर और अजमेर-जबलपुर ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। ये चारों ट्रेनें 4 अक्टूबर तक कोटा में नहीं रुकेंगी।
कोटा के पास सोगरिया स्टेशन पर व्यवस्था
रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए कोटा की बजाय सोगरिया स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव की व्यवस्था की है। अब ये सभी 4 ट्रेनें 4 अक्टूबर तक सोगरिया स्टेशन पर रुकेंगी। भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14814) 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दोपहर 2.10 बजे सोगरिया स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन 10 मिनट रुकेगी। वहीं, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14813) रात 11.30 बजे सोगरिया स्टेशन पर आएगी और दस मिनट बाद रवाना होगी। जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12181) सुबह 6.35 बजे सोगरिया स्टेशन पर आएगी और दस मिनट रुकेगी। अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12182) रात 9.50 बजे आएगी और दस मिनट बाद रवाना होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का काम चल रहा है जो करीब एक महीने तक चलेगा। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते ट्रेनों का रूट बदला गया है। काम पूरा होने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
You may also like
तिरोभाव तिथि पर मुख्यमंत्री सरमा ने महापुरुष श्रीश्री माधवदेव को दी श्रद्धांजलि
WWE क्राउन ज्वेल में हिस्सा लेंगे जॉन सीना, ये रेसलर्स भिड़ने के लिए तैयार, एक ने तो बार-बार पटका
घी या ऑलिव ऑयल: सेहत के लिए कौन है ज्यादा फायदेमंद
हे भगवान! अजगर को ही पकाकर खा गए, केरल से आया चौंकाने वाला मामला..वन विभाग ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार
विवादित राशि के बजाय पूरा खाता फ्रीज, हाईकोर्ट ने दिए डी-फ्रीज करने के आदेश