जयपुर से दिल्ली एसी के जरिए सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा फिर से शुरू हो गई है। परमिट मिलने के बाद मंगलवार को सुपर लग्जरी वोल्वो बस सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है। राजस्थान रोडवेज की वर्तमान में चल रही एसी बस का किराया 540 रुपए है।
750 रुपए लग्जरी बस का किराया
वहीं, जयपुर से दिल्ली के बीच फिर से शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस का किराया 750 रुपए तय किया गया है। 20 मई से फिर से शुरू की गई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वोल्वो बस जयपुर से दिल्ली के लिए रोजाना सुबह 6 बजे, 9 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 2 बजे और 11 बजे चलेगी।
ऑनलाइन और काउंटर से टिकट बुकिंग
इसके अलावा अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए सुबह 8:30 बजे बस चलेगी। राजस्थान रोडवेज की चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया कि दिल्ली से जयपुर के लिए सुबह 10 बजे, दोपहर 1.30 बजे, शाम 4.30 बजे और रात 9.30 बजे सुपर लग्जरी वॉल्वो बसें चलेंगी, जबकि दिल्ली से अजमेर के लिए रात 11.15 बजे बस रवाना होगी। यात्रियों को सुविधा देने के लिए बुकिंग ऑनलाइन और रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से कराई जा सकेगी।
You may also like
Operation Sindoor controversy : स्वर्ण मंदिर परिसर में हवाई रक्षा तोपों की मौजूदगी का दावा गलत, सेना ने किया स्पष्ट
“जवानी धा के पीस दी का मिक्सर मशीन में..”, बेहद बोल्ड है काजल राघवानी का लेटेस्ट सॉन्ग
पहाड़ों में आज भी बदला रहेगा मौसम, तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना
कंवरलाल मीणा ने मनोहर थाना कोर्ट में किया सरेंडर, जानिए क्या है 20 साल पुराना वो विवाद जिसके लिए काटनी होगी 3 साल की सजा ?
पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की रत्नकांत बोरकाकती को श्रद्धांजलि