अलवर के सरिस्का की तालवृक्ष रेंज में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। देवड़ा नाका के गुड़ा गांव में वनकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें 3 कर्मचारी घायल हो गए। वनकर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा।डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे टीम गुड़ा गांव पहुंची, जहां ग्रामीण वन भूमि पर अवैध रूप से मंदिर का निर्माण कर रहे थे। समझाइश के दौरान अचानक महिला-पुरुषों ने पथराव शुरू कर दिया। हमले में वनकर्मी रामवीर गुर्जर के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे 6 टांके आए हैं। होमगार्ड अशोक शर्मा के हाथ में चोट और चालक दिलखुश योगी के कंधे पर चोट आई है।
वन भूमि पर मंदिर बनाने पर अड़े थे ग्रामीण
डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया- यह मामला कई दिनों से चल रहा था। ग्रामीण वन भूमि पर मंदिर बनाने पर अड़े थे। वन विभाग की बार-बार समझाइश के बावजूद गुरुवार को लिंटर बिछाने का काम शुरू कर दिया गया। मामला अब बानसूर थाने पहुंच गया है, जहां डीएफओ भी मौजूद हैं। घटना के समय एसीएफ अकबरपुर अंकुश, क्षेत्रीय वन अधिकारी तालवृक्ष त्रिलोक प्रजापत, चेतन कुमार आईएफएस सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के कार्मिक मौजूद थे।
You may also like
कोरबा : नगर पालिका बाँकी मोंगरा में निर्माण कार्यों में देरी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल
उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में रहेगी कड़ी चौकसी, मुख्यमंत्री के निर्देश
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने व्यवसायी के परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया भरोसा
आईपीएल के एक सप्ताह के निलंबन के बाद एसआरएच, एलएसजी ने टिकट वापसी प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि की
पठानकोट में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले की कहानी, स्थानीय लोगों की जुबानी