जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक पर रविवार देर रात ट्रेन की चपेट में आकर मरे एक ही परिवार के तीन सदस्यों का सोमवार को जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम कराने आए पुलिसकर्मियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि सुमित का पैर रेलवे ट्रैक पर फंस गया था। उसका भाई और बेटी उसे खींच नहीं पाए और तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। गौरतलब है कि इस हादसे में 40 वर्षीय सुमित सेन, उसके 44 वर्षीय बड़े भाई गणेश और 15 वर्षीय बेटी निशा की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सुमित शुक्रवार को अपने परिवार के साथ गांव आया था। गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रविवार को वह अपने परिवार के साथ जयपुरिया अस्पताल के पास जय अंबे नगर स्थित घर लौटा था।
आखिर किस बात पर सुमित को गुस्सा आया और वह सीबीआई गेट पर पहुंच गया। उसके पीछे-पीछे सुमित का बड़ा भाई गणेश और बेटी निशा भी वहां पहुंच गए। सुमित रेलवे ट्रैक से हट नहीं रहा था और उसका भाई और बेटी उसे रेलवे ट्रैक से हटाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे। तभी ट्रेन आ गई और तीनों उसकी चपेट में आ गए। तीन शव उठे तो रो पड़ा गांव जगतपुरा में हुए रेल हादसे का शिकार हुए उपखंड के सेदरिया गांव के दो सगे भाई व एक बालिका सहित तीन लोगों के क्षत-विक्षत शव सोमवार को जैसे ही उनके गांव सेदरिया पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। एक साथ घर से तीन शव उठे तो पूरा गांव रो पड़ा। अंतिम संस्कार में शामिल हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। तीनों शवों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर किया गया। शव पहुंचते ही मृतक गणेश सैन की पत्नी मीनू व मृतक सुमित उर्फ हीरालाल सैन की पत्नी मांगी देवी बेहोश होकर गिर पड़ीं। मुआवजा दिलाया जाए चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, दोसरा सरपंच गादुली देवी, पंचायत समिति सदस्य कैलाश चौधरी, वेदप्रकाश पारीक ने जिला कलेक्टर से दुर्घटना पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की अपील की है।
You may also like
मंदिर से सुनाई पड़ी पटाखों की आवाज तो भड़क गए मुसलमान, हिंदुओं को घेरकर पीटा, बोला- रमजान में हिम्मत कैसे हुई? 〥
पाकिस्तान के मंत्री ने आधी रात के बाद दिया बयान - अगले 24 से 36 घंटों में हमला कर सकता है भारत
Gardening tips: जनवरी में हरी मिर्च की जड़ों में डालें ये में से कोई एक खाद, अनगिनत मिर्च से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल 〥
राजस्थान से मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी, गर्मियों में टिकट की जंग के बीच बड़ी राहत
राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में ही तापमान पहुंचा 46.2 डिग्री