राजस्थान के बीकानेर जिले में नहाते समय वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला ने अपने चाचा ससुर के दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार यह मामला बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सामने आया है। महिला ने अपने चाचा ससुर के दो बेटों पर नहाते समय उसका वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नहाते समय बनाया वीडियो
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति बाहर रहकर पैसा कमाता है और आपराधिक प्रवृत्ति के दोनों आरोपी युवक उस पर बुरी नीयत रखते हैं। दोनों आरोपियों ने 12 मई की दोपहर को नहाते समय उसका वीडियो बना लिया और उसका हाथ पकड़कर गांव में वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जब उसने शोर मचाया तो उसका पति, ननद और भाई आ गए और आरोपियों को डांटने लगे।
आरोपियों की मां ने भी दी धमकी
जब युवती ने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो आरोपियों की मां ने उसका पक्ष लेते हुए उसे चुप रहने की धमकी दी। परिजनों ने कहा कि वे दोनों से माफी मंगवा लेंगे। आरोपी अभी भी उसे धमका रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से दोनों को सजा दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत