उत्तरी दिशाओं से चल रही हवाओं के कारण राजस्थान में गर्मी का प्रकोप कम हो गया है। इन हवाओं के कारण लोगों को पिछले तीन-चार दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि यह राहत आज से खत्म होने जा रही है। आज मंगलवार 22 अप्रैल को मौसम फिर करवट बदल रहा है और तापमान में बढ़ोतरी होने जा रही है। आज से गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज दो जिलों में लू का अलर्ट है। कल सात जिलों और उसके बाद और इलाकों में लू चलेगी।
आज से फिर बढ़ेगी गर्मी, लू भी चलेगी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज से फिर लू का प्रकोप बढ़ने जा रहा है। आज मंगलवार को चित्तौड़गढ़ और झुंझुनूं में लू चलने की संभावना है। इन दोनों जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल बुधवार 23 अप्रैल को बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में लू का अलर्ट है। परसों यानी गुरुवार 24 अप्रैल को बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, झुंझुनू और करौली में लू चलने की चेतावनी दी गई है और फिर शुक्रवार 25 अप्रैल को प्रदेश के 12 जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है। यहां पढ़ें प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
गंगानगर में 41.8 डिग्री सेल्सियस
धौलपुर में 41.8 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 41.6 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 41.2 डिग्री सेल्सियस
पिलानी में 41.2 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 41.1 डिग्री सेल्सियस
अलवर में 41.0 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 40.4 डिग्री सेल्सियस
वनस्थली में 40.2 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस
संगरिया में 39.9 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 39.6 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 39.5 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 39.4 डिग्री सेल्सियस
लूणकरणसर में 39.4 डिग्री सेल्सियस
करौली में 39.2 डिग्री सेल्सियस
जालौर में 39.0 डिग्री सेल्सियस
जयपुर में 39.0 डिग्री सेल्सियस
अंता बारां में 38.9 डिग्री सेल्सियस
डूंगरपुर में 38.9 डिग्री सेल्सियस डबोक
झुंझुनू में 38.4 डिग्री सेल्सियस
पाली में 38.2 डिग्री सेल्सियस
अजमेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 38.0 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 38.0 डिग्री सेल्सियस
नागौर में 37.6 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 37.5 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 29.4 डिग्री सेल्सियस
You may also like
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया मंत्र, बताया- 'यह सभी बीमारियों का इलाज'
चेन्नई में महिला के कपड़े बदलते समय वीडियो बनाने वाले पति की गिरफ्तारी
उज्जैन में फर्जी एडवायजरी सेंटर का भंडाफोड़, 120 लोग गिरफ्तार
हमले के बाद सैफ अली खान ने कतर के पर्ल आइलैंड में नया आलीशान घर खरीदा
परिवार को धमकियां मिलने के बाद अनुराग कश्यप ने फिर ब्राह्मण समाज से मांगी माफी