उदयपुर के सुखेर इलाके में स्थित आरडीएक्स क्लब में दिल्ली से आए छह पर्यटकों से मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्लब मैनेजर मुकेश सिंह, बाउंसर लोकेश, पंकज, विश्वजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है। बार मैनेजर समेत चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। इसके अलावा, क्लब में अश्लील पोस्टर और अश्लील कपड़ों में महिलाओं के वीडियो सामने आने के बाद, पुलिस ने संज्ञान लेते हुए क्लब मालिक के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे की जाँच कर रही है।
आरडीएक्स क्लब और बार में मारपीट
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में स्थित आरडीएक्स क्लब और बार में छह पर्यटकों से मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल ने पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एएसआई सुनील बिश्नोई को सुखेर थाने से हटाकर पश्चिम डीएसपी कार्यालय में अटैच कर दिया है। एसपी गोयल ने बताया कि इस मामले में क्लब मैनेजर मुकेश सिंह निवासी राजसमंद, बाउंसर लोकेश कुमार प्रजापत निवासी ब्यावर, पंकज पूर्बिया निवासी प्रतापनगर, विश्वजीत सिंह निवासी नागा नगरी और धर्मेंद्र सिंह निवासी कर्नाटक को गिरफ्तार किया गया है।
जानें पूरा मामला?
उदयपुर के भुवाना स्थित आरडीएक्स क्लब एंड बार में बुधवार तड़के तीन बजे दिल्ली के छह पर्यटकों के साथ मारपीट की गई। पीड़ितों ने जब सुखेर थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो ड्यूटी ऑफिसर एएसआई सुनील बिश्नोई ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया और केवल तीन लोगों को रोककर मामले को दबाने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि क्लब के बाउंसरों ने पीड़ितों को घेर लिया और लात-घूंसों से उनकी बुरी तरह पिटाई की।
भुवाना के मानसरोवर निवासी कमलेश पालीवाल ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर की रात 11 बजे वह अपने दिल्ली के दोस्तों मोहित, मिलन, विकास, सोनू और रोहित के साथ आरडीएक्स बार गए थे। रात ढाई बजे जब वे बाहर निकल रहे थे, तो उन्होंने बार स्टाफ के एक परिचित युवक को लिफ्ट में जाने से रोक दिया, क्योंकि लिफ्ट की क्षमता छह लोगों की थी। नीचे पहुँचने पर बार मैनेजर मुकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह और 10 बाउंसरों ने उन पर हमला कर दिया।
You may also like
job news 2025: कंडक्टर के पदों के लिए निकली इस भर्ती के लिए आपको करना चाहिए आवेदन
Vastu Tips- क्या कर्ज ने कर रखा हैं परेशान, तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स
सड़क पर तड़प रही थी` लड़की ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
Health Tips- आखिर क्यों बीयर पीने से निकलने लगता हैं पेट, जानिए इसकी वजह
डायबिटीज के मरीज रोज सुबह` पी लें ये खास चाय फिर भूल जाएंगे शुगर की चिंता और दवा की गुलामी