राजस्थान के जालौर में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 5 साल की मासूम प्रतिभा कुमारी को सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार एक्टिवा सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्ची को जसवंतपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन करीब चार घंटे चले इलाज के बावजूद मासूम ने दम तोड़ दिया। इस दौरान मासूम के पिता रामरस गुर्जर दर्द से कराहते हुए बार-बार यही कहते रहे कि मेरी राजकुमारी की जान चली गई।
एक्टिवा चालक भी घायल
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक्टिवा सवार भी घायल हुआ है और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने एक्टिवा जब्त कर ली है और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक प्रतिभा सवाई माधोपुर के बालोली की रहने वाली है, उसके पिता रामरस गुर्जर सरकारी शिक्षक हैं। परिवार जसवंतपुरा ब्लॉक के शिवगढ़ भील बस्ती में रहता है।
6 महीने में एक दर्जन से ज़्यादा हादसे
जब यह हादसा हुआ, तब वह घर से बिस्कुट लेने गई थी। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि जसवंतपुरा-भीनमाल मार्ग पर पिछले 6 महीने में एक दर्जन से ज़्यादा हादसे हो चुके हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने ख़ास तौर पर इस ख़तरनाक जगह पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की माँग की, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया।
You may also like
रात को ब्रा पहनकर सोना` चाहिए या नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला
कपड़े बदलते समय सिक्कों का` जेब से गिरना देता है इन संकटों का संकेत अभी से हो जाईये सावधान
Forex watch: फिर रिकार्ड हाई के करीब पहुंचा अपना विदेशी मुद्रा भंडार, सोना भी खूब खरीदा गया
आज का कुंभ राशिफल, 20 सितंबर 2025 : आज करियर में तरक्की के योग हैं, धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा
पुतले से शादी रचा कर` प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ