पटना। बिहार में सारण जिले के दिघवारा प्रखंड अन्तर्गत अकिलपुर पंचायत के रामदास चक बिंदटोलिया गांव में शनिवार को गंगा नदी में नहाने गई चार बच्चियां डूब गई, जिसमें से तीन बच्चियों की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक भुलेटन महतो की पुत्रियां 11 वर्षीय गुंजन कुमारी, 9 वर्षीय सपना कुमारी और 7 वर्षीय तुरनी कुमारी शनिवार दोपहर को घर से नदी में नहाने गई थीं। उनके साथ लखमुनि कुमारी (पिता रामनाथ महतो) भी थी। चारों बच्चियां नदी में स्नान कर रही थीं, तभी गहरे पानी में जाने के कारण अचानक डूबने लगीं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तब तक तीन सगी बहनों की मौत हो चुकी थी। घायलों में शामिल लखमुनि कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से पतलापुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मृत बच्चियों के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
You may also like
W,W,W,W,W: Kuldeep Yadav ने दिल्ली में पंजा खोलकर रचा इतिहास, Johnny Wardle के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
हॉस्टल के अंदर पेट्रोल बम फोड़े, फिर नाचने लगे… मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से Video वायरल
'स्वदेशी अपनाओ' के संकल्प के साथ रांची में आयोजित हुआ मैराथन, तिरंगा लेकर दौड़े हजारों लोग
एफपीओ से जुड़े 52 लाख से ज्यादा किसान, बेहतर दाम पाने में मिल रही मदद : शिवराज सिंह चौहान (आईएएनएस साक्षात्कार)
तेजस्वी और राहुल गांधी की मुलाकात से सुलझ जाएगा सीट बंटवारे का मुद्दा: इमरान मसूद