जोधपुर । संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को सुबह फलोदी जनसुनवाई के लिए प्रस्थान से पूर्व जोधपुर जिले के मारवाड़ मथानिया सैटेलाइट चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर की जांच में 12 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस गंभीर लापरवाही पर डॉ. सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि चिकित्सालय का निर्धारित समय सुबह आठ बजे का है, जबकि निरीक्षण के समय कई अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्मिक समयपालन सुनिश्चित करें तथा गैरहाजिर पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनसेवा में लापरवाही किसी भी स्तर पर अस्वीकार्य है। सभी अधिकारियों को समय की पाबंदी व पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करना होगा। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर, कॉरिडोर्स एवं गैलेरी में स्वच्छता की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, जिस पर संभागीय आयुक्त ने संतोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रोगियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करना चिकित्सा संस्थानों की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
You may also like
राहुल गांधी के दौरे से नहीं पड़ेगा फर्क, बिहार की जनता एनडीए के साथ : संगीता कुमारी
मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा ने रचा इतिहास, ब्रिटेन के वेलिंगब्रो टाउन के बने मेयर
'सेना और महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं', इरफान अंसारी का भाजपा पर हमला
फूले फिल्म समाज का आईना है और संघर्ष की गाथा: वर्षा गायकवाड
गौतमबुद्ध नगर डीएम ने बिल्डर्स को दिए कड़े निर्देश, 31 मई तक कराएं बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री