सिलीगुड़ी । उत्तरबंग बुद्ध जयंती उत्सव कमेटी की तरफ से रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति का संदेश फैलाना तथा गौतम बुद्ध के अहिंसा और मानवता के आदर्शों को आम लोगों तक पहुंचाना था।
यह शोभायात्रा सिलीगुड़ी में सूर्यसेन पार्क से शुरू हुई जो एयरव्यू मोड़, सेवक मोड़, वीनस मोड़, बिधान रोड से होते हुए पुनः सूर्यसेन पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुई। बुद्ध की प्रतिमाओं वाले सुसज्जित रथों, भिक्षुओं की उपस्थिति, बौद्ध धार्मिक संगीत और शांति के झंडों के साथ शहर की विभिन्न सड़कों का भ्रमण किया।
उत्तरबंग बुद्ध जयंती उत्सव कमेटी के तरफ से कहा गया कि देशभर में सोमवार को बुद्ध जयंती मनाई जाएगी। बुद्ध जयंती से पहले सिलीगुड़ी में एक शोभायात्रा निकाली गई है। यह शोभायात्रा महज एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का संदेश देने वाली एक सामाजिक पहल है, जो हर इंसान के बीच करुणा, दया और मैत्री के बीज बोती है।
You may also like
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हो गई बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील! रॉकेट बना इस बैंक का शेयर
पोप लियो ने अपने पहले संबोधन में 'और युद्ध न करने' की अपील की
सिंह साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 मई 2025 : व्यक्तित्व में आकर्षण का नया रंग उभरेगा, जीवन में संतोष की बयार से मन चहकेगा
इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने वाले हो जाएंगे मालामाल! 4 लाख रुपये की बंपर छूट से वर्षों की चार्जिंग कॉस्ट निकल आएगी
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव से राजस्थान की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को झटका, 600 करोड़ रुपये के कपड़ा व्यापार पर लगा ब्रेक