रीवा (मध्य प्रदेश)। अखिल भारतीय साहित्य परिषद का 17वां अखिल भारतीय अधिवेशन मध्य प्रदेश के रीवा में आज शुरू हो रहा है। यहां कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित इस अधिवेशन में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और इसका शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ सुशीलचन्द्र त्रिवेदी "मधुपेश" करेंगे। समारोह में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद महाकौशल प्रांत के महामंत्री चन्द्रकांत तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन शुरू होने से पहले आज दोपहर एक बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इसके बाद दोपहर तीन बजे अधिवेशन की शुरुआत होगी। शाम 5ः30 बजे कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा सिरमौर चौराहा, अमहिया, स्वागत भवन, शिल्पी प्लाजा, सांई मंदिर, मानस भवन तथा कालेज चौराहा होते हुए कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में समाप्त होगी। उद्घाटन सत्र के अंतिम चरण में रात नौ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
प्रांत महामंत्री तिवारी ने बताया कि अधिवेशन में 8 नवंबर को अलग-अलग सत्रों में सुबह 10 बजे से निर्धारित विषयों पर विचार विमर्श और संवाद होगा तथा विद्वानों के व्याख्यान होंगे। रात में 9 बजे सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। अधिवेशन में नौ नवंबर को सुबह 9ः30 बजे से बैठकें तथा व्याख्यान के सत्र होंगे। दोपहर 2.30 बजे समापन सत्र के बाद अधिवेशन का विधिवत समापन किया जाएगा। रीवा में पहली बार आयोजित अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अधिवेशन में एक हजार से अधिक साहित्यकार और विद्वान शामिल हो रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नई दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे और यहां से वायुयान में रवाना होकर दोपहर दो बजे रीवा एयरपोर्ट आएंगे। पूर् राष्ट्रपति कोविंद अपराह्न तीन से चार बजे तक कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित अखिल भारतीय साहित्य परिषद के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4ः05 बजे कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम से रीवा एयरपोर्ट रवाना होंगे। तदोपरांत 4ः30 बजे वायुयान सेे भोपाल प्रस्थित होंगे।
You may also like

Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' में तान्या का वो फुटेज दिखाकर जमकर बरसे, सबके सामने खुली पोल, फरहाना को पड़ी डांट

राफेल vs टाइफून? पाकिस्तान के दोस्त ने किया 95,000 करोड़ का जेट समझौता, एक विमान की कीमत उड़ा देगी होश

Current Affairs: मिनटमैन-III मिसाइल परीक्षण से UN जल संधि तक…देखें इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स

जहर बन गईं राजस्थान की जीवनरेखाएं! सुप्रीम कोर्ट सख्त, 'निर्णायक रुख' अपनाए भजनलाल सरकार

उपचुनाव 2025: तरनतारन और बडगाम में सत्ताधारी पार्टी का इम्तिहान, उमर अब्दुल्ला और भगवंत मान की साख दांव पर





