देहरादून। चकराता रोड स्थित एक कपड़ाें के गोदाम में रविवार तड़के भीषण आग लगने से लाखाें का नुकसान हाे गया। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे आग ऊपर और नीचे की दुकानाें तक नहीं पहुंच सकी। पुलिस के अनुसार आज सुबह 4:27 चकराता रोड के पास माउन्ट क्राफ्ट के कपड केओ गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में रखे कपड़े, कपड़ों के थान आदि सामान धू-धू कर जलने लगे। सूचना पर पुलिस और फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंच गई। गोदाम में लगी आग की विकरालता को देखते हुए फायर यूनिट के दो टीमों ने दोनों तरफ से ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शमन विभाग के कर्मियाें की सूझबूझ से आग दूसरी मंजिल के कपड़ों के गोदाम व नीचे की तीन दुकानों तक नही फैल पाई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हाे सका है, जांच की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लीडिंग फायरमैन संदीप यादव, ड्राइवर सुनील रावत, राकेश कुमार, सुदेश गिरि, दिवाकर, योगेश, प्रदीप सागर, शिवलाल, महिला फायरमैन संतोषी, शालिनी, विदुषी और कुंती की टीम शामिल रहीं।
You may also like
चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले और छह ट्रेनी आईपीएस को दी पोस्टिंग
हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत युवा पीढी का निर्माण हो
जयपुर डेयरी ने दूध के बढ़ाए दाम: सभी वैराइटी पर दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा
लूणकरणसर, सूरतगढ़, पीलीबंगा और हनुमानगढ़ के यात्री अब सीधे मुंबई जा सकेंगे
किन्नरों के भरथरी नृत्य के साथ शुरू होगा तीजा महोत्सव