जोधपुर। जैसलमेर जिले के थइयात गांव के पास में निजी बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। एमजीएच अस्पताल में अब दो लोग वेंंटिलेटर पर है। अस्पताल में उपचाराधीन इमामत नाम के महिला की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। अहमदाबाद रैफर किए गए पीर मोहम्मद की इमामत है। वह 85 फीसदी तक झुलस गई थी। जबकि युवक लाठी जैसलमेर का ओमाराम भील है।
जैसलमेर जिले में थइयात गांव की सरहद में गत सप्ताह निजी बस में भीषण आग लगने से एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 26 हो गई है। इस हादसे की शिकार होने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में सबसे पहले इमामत को एमजीएच लाया गया था। 85 फीसदी जलने के कारण शुरू से ही उसकी जान को खतरा बना हुआ था। आखिरकार सोमवार की देर रात इमामत ने अंतिम सांस ली। वहीं उसके पति पीर मोहम्मद का उपचार जारी है। उसे अहमदाबाद रैफर किया गया है। वहीं मंगलवार को लाठी जैसलमेर निवासी ओमाराम भील की भी मौत हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह ने बताया कि दो घायल वेंटिलेटर पर है। 6 घायलों का डॉक्टर और नर्सिंग की स्पेशल टीम के निगरानी में उपचार चल रहा है।
You may also like

20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के चौथे पूर्णाधिवेशन की विज्ञप्ति

मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती!

शैम्पू कितना कारगर? जानिए बालों से जुड़ी चार ग़लतफ़हमियां

AUS vs IND 2025 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

IPS सुसाइड केस में नया खुलासा, आत्महत्या करने से पहले पूरन कुमार ने DGP हरियाणा और एसपी रोहतक को किया था फोन!





