जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भरतपुर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए तहसील नदबई जिला भरतपुर के तहसीलदार विनोद कुमार मीना को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भरतपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन का आर.ए.ए. कोर्ट भरतपुर से स्टे हटने के बाद म्यूटेशन खोलने की एवज में नदबई जिला भरतपुर के तहसीलदार विनोद कुमार मीना अस्सी हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तहसीलदार विनोद कुमार को अस्सी हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
You may also like
वेट लॉस का आसान फंडा: 3 ट्रिक्स से लड़की ने 6 महीने में घटाया 13 किलो!
चोरी-छिपे लड़कियों के अंतरंग कपड़े` मंगवाता था बॉयफ्रेंड, सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल
Asia Cup 2025: दासुन शनाका की धमाकेदार पारी, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 169 रनों का लक्ष्य
सरकारी कैलेंडर में दर्ज हो साईं बाबा का महानिर्वाण दिवस, भक्त जे. पी. सिसोदिया की मांग
महाराष्ट्र : एच1बी वीजा शुल्क वृद्धि पर आदित्य ठाकरे का केंद्र पर तीखा प्रहार, चुप्पी को बताया 'अंधकार'