
भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल गुरुवार को गांधी जयंती के अवसर पर खादी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने जवाहर चौक स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन में खादी उत्पादों की खरीददारी की। खादी महोत्सव के तहत खादी इंडिया भोपाल में प्रदर्शित खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी किया।
राज्यपाल पटेल ने खादी निर्माण की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली। कताई मशीन चलाकर खादी के उपयोग का संदेश दिया। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान की सफलता के लिए खादी के महत्व और उपयोगिता के संबंध में विजिटर्स बुक में विचार भी लिखे।
राज्यपाल पटेल का शोरूम पहुँचने पर खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनायी। दीप प्रज्ज्वलन कर नमन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी भी मौजूद थे।
You may also like
भांजे के साथ अकेली थी मामी तभी` आ गए मामा नज़ारा जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग
350 साल से इस गांव के आंगन` में नहीं हुई शादी, बहू भी पहली रात गुजारती है घर से दूर, जाने क्यों
शनिवार को अगर इन 5 कामों को` अपना लिया तो शनिदेव की कृपा बरसेगी साढ़ेसाती भी नहीं छू पाएगी
किडनी खराब होने से पहले शरीर देते` हैं यह लक्षण, जाने इसे हेल्थी रखने का राज
मंत्री सिरसा ने सिख जत्थों को गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का धन्यवाद किया