
भुवनेश्वर । ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेडी सुप्रीमो नवीन पटनायक को बुधवार देर शाम भुवनेश्वर स्थित एक निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वे 17 अगस्त की दोपहर को डिहाइड्रेशन की समस्या के कारण भर्ती हुए थे और तीन दिनों तक उपचाराधीन रहे।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पटनायक सीधे अपने आवास ‘नवीन निवास’ पहुँचे। स्वास्थ्य लाभ के बाद उन्होंने ओडिशा वासियों के प्रति आभार जताते हुए कहा, “मेरे अस्वस्थ रहने के दौरान प्रार्थना करने वाले सभी ओडिशा भाइयों और बहनों का धन्यवाद। मैं जनता के आशीर्वाद और अस्पताल द्वारा की गई देखभाल के लिए आभारी हूँ। अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ।”
गौरतलब है कि पटनायक ने 22 जून को अपने निजी चिकित्सक डॉ. रमाकांत पांडा की देखरेख में सर्वाइकल आर्थराइटिस की एक प्रक्रिया भी कराई थी। स्वस्थ होने के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपने आवास ‘नवीन निवास’ आने का आग्रह किया है।
You may also like
खुशखबरी! ऊटी जाने वाले पर्यटकों के लिए विशेष पर्वतीय ट्रेन का हाेगा संचालन
सीसीपीए ने भ्रामक विज्ञापनों के लिए रैपिडो पर लगाया 10 लाख रुपये का जुर्माना
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 220 बिस्तर के अस्पताल भवन निर्माण को मिली मंजूरी
भोपाल : राजधानी में नौवीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, रात को सोया, सुबह उठा ही नहीं
भोपाल में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ड्रग तस्करी और दुष्कर्म के आरोपी मछली परिवार की कोठी पर चला बुलडोजर