
भाेपाल)। भोपाल कोर्ट ने कांग्रेस नेता और लाेकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में 28 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले, उन्हें 9 मई को अदालत में उपस्थित होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। यह मामला 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा है, जब राहुल गांधी ने झाबुआ की एक चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय के बारे में बयान दिया था। बाद में, उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर की गई टिप्पणी वापस ले ली, लेकिन कार्तिकेय चौहान पर दिए गए बयान को बरकरार रखा। इसके बाद, कार्तिकेय चौहान ने इसे झूठा और मानहानि करने वाला बताते हुए राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
दरअसल मामला 2018 का है। सात साल पुराना ये मामला मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा है। दरअसल इन चुनावों में राहुल गांधी प्रचार-प्रसार के लिए झाबुआ आए थे। यहां कांग्रेस की चुनावी रैली थी। इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स लीक में है। बाद में शिवराज पर की गई टिप्पणी को वापस ले लिया गया, लेकिन कार्तिकेय पर बयान जारी रखा। इस मामले को लेकर शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी को झूठा और मानहानि करने वाला बताया। उनका कहना था कि राहुल गांधी ने तथ्यहीन आराेप लगाकर उनकी छवि काे नुकसान पहुंचाया है। बाद में उन्होंने भोपाल कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ नोटिस जारी कर भोपाल कोर्ट ने 9 मई 2025 को कोर्ट में हाजिरी देने का आदेश दिया था। लेकिन राहुल गांधी कोर्ट नहीं पहुंचे।
इस पर अब भोपाल कोर्ट ने उनके खिलाफ फिर से नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के मुताबिक उन्हें अब 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होना होगा। काेर्ट के इस नाेटिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अदालत अब इस मामले में गंभीरता से सुनवाई करना चाहती है। यदि अगली तारीख पर राहुल गांधी काेर्ट में पेश नहीं हाेते है ताे अदालत उनके खिलाफ कठाेर कार्रवाई का रूख अपना सकती है।
You may also like
दूध में चीजें मिलाएं – 95% घुटनों का दर्द, Joint pain बिलकुल ठीक• ˠ
भारत और पाकिस्तान 'तत्काल और पूर्ण संघर्षविराम' पर सहमत, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी और जानकारी
डॉक्टरों की भी बोलती बंद हो गयी इस उपाय को देखकर –10 दिन में बालों का झड़ना बंद और 30 दिन में नए बाल• ˠ
क्या आप जानते हैं सवाई माधोपुर के राजा ने रणथंभौर को क्यों चुना था राजधानी? वीडियो में सामने आया 700 साल पुराना काला सच
क्या आप जानते हैं सवाई माधोपुर के राजा ने रणथंभौर को क्यों चुना था राजधानी? वीडियो में सामने आया 700 साल पुराना काला सच